यूपी:योगी गर्वमेंट ने कमलेश तिवारी की वाइफ को दिये 15 लाख रुपये, आवास देने का भी किया वादा

लखनऊ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गर्वमेंट ने हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष रहे कमलेश तिवारी के परिवारवालों को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. सीतापुर के डीएम अखिलेश तिवारी 15 लाख रुपये का चेक लेकर बुधवार शाम कमलेश के घर पहुंचे. डीएम ने दिवंगत कमलेश तिवारी की वाइफ को 15 लाख का चेक सौंप दिया. सीएम योगी ने कमलेश तिवारी की पत्नी को आवास भी मुहैया कराने का वादा किया है. उल्लेखनीय है कि हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की कि गौरतलब है कि लखनऊ में 18 अक्टूबर को मर्डर कर दी गयी थी. गुजरात एटीएस कमलेश मर्डर के मुख्य आरोपी (अशफाक और मोइनुद्दीन) को मंगलवार को राजस्थान-गुजरात बॉर्डर से अरेस्ट कर ली थी. यूपी पुलिस को बुधवार को दोनों आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड भी मिल गई है. यूपी पुलिस अगले 72 घंटे आरोपियों से पूछताछ करेगी. फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के निर्देश दिये हैं कि कमलेश तिवारी की मर्डर के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई सुनिश्चित करायें. सीएम ने मर्डर की की साजिश में शामिल आरोपियों पर भी जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. कमलेश की मां व परिजनों ने अब पुलिस एक्शन पर संतोष जताया है. [caption id="attachment_40556" align="alignnone" width="300"] आरोपी मोइनुद्दीन पठान और अशफाक .[/caption]  15 बार किया था चाकू से वार कमलेश तिवारी की अटॉप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि हत्यारों ने वारदात के दौरान कम से कम 15 बार तिवारी पर चाकू से वार किया था. आरोपी मिठाई के एक डिब्बे में चाकू लेकर आये थे. कमलेश तिवारी के शव की अटॉप्सी करने वाले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके सीने के बाईं तरफ चाकू के सात वार का उल्लेख किया है.