नई दिल्ली: एक्स पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बीजेपी ज्वाइन की, एसपी व राज्यसभा से कल किया था रिजाइन

नई दिल्ली: एक्स पीएम चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर लिया. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने नीरज को पार्टी की मेंबरशीप दिलायी. एसपी के राज्यसभा एमपी नीरज ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. नीरज ने कल ही एसपी छोड़ने का भी एलान कर दिया था. नीरज शेखर अपने पिता की पारंपरिक सीट बलिया से दो बार एमपी रहे हैं. नीरज पहली बार वर्ष 2007 में अपने पिता चंद्रशेखर के निधन के बाद बलिया लोकसभा सीट से एसपी के टिकट पर एमपी बने थे. नीरज ने वर्ष 2009 में बलिया सीट से दोबारा जीत हासिल की।. मोदी लहर में वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में नीरज बीजेपी कैंडिडेट भरत सिंह से पराजित हो गये थे.. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव हार जाने के बाद भी नीरज को राज्यसभा में भेजा था. नीरज का राज्यसभा में कार्यकाल वर्ष 2020 मेंकी नवंबर में समाप्त होने वाला था.