बोकारो:एक्स पीए ने वायरल किया था बीजेपी एमएलए बिंरची नारायण का अशलील वीडीओ, अरेस्ट

बोकारो:एक्स पीए आदित्य कुमार ने ही बीजेपी के बोकारो एमएलए बिरंची नारायण का अश्लील वीडियो वायरल किया था. बोकारो पुलिस ने मामले का खुलासा करने का दावा करते हुए आदित्य कुमार अरेस्ट कर लियया है. सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस कर मीडिया को बताया कि एमएलए बिरंची नारायण को दोबारा बीजेपी का टिकट नहीं मिले, इसलिए एक साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया था. मामले की साजिश में आदत्य के साथ एक अन्य युवक भी शामिल था. डीएसपी ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व तक आदित्य एमएलए बिरंची नारायण के पीए के रूप में काम करता था. एमएलए ने आदित्य को दो वर्ष पूर्व काम से हटा दिया था. आदित्य काम से हटाये जाने से आक्रोशित था. आदित्य मौके की तलाश में था. एमएलए को सबक सिखाना और उनका टिकट कटवाने की नियत से आदित्य ने योजनाबद्ध तरीके से विगत नौ नवंबर को उनका फर्जी अश्लील वीडियो एक अन्य व्यक्ति के मोबाइल पर जेंडर ऐप के जरिए भेजा.आदित्य का दो मोबाइल फोन और एक की-पैड भी जब्त किया गया है. जेंडर ऐप से गोल्डी को भेजा था वीडियो आदित्य ने पुलिस को बताया है कि विगत नौ नवंबर को उसने उक्त अशलील वीडीओ गोल्डी सिंह के मोबाइल में जेंडर ऐप के जरिए भेजा था. कुछ देर के बाद ही गोल्डी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में डाल कर वायरल कर दिया. गोल्डी बीजेयुमो का नगर अध्यक्ष रह चुका है. वायरल वीडियो फर्जी है या असली इस बात का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है. डीएसपी का कहना है कि एफएसएल में वीडियो को जांच के लिए भेजा जा रहा है. जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि वीडियो फर्जी है या असली. आदित्य के पिता ने निष्पक्ष जांच की मांग की आदित्य कुमार के पिता शोभाकांत चैधरी ने कहा है कि वे विगत 35 वर्षों से बोकारो में रह रहे हैं, उनका छोटा पुत्र आदित्य 11 नवंबर को चास म्यूनिशिपल ऑफिस में काम करने गया था. बेटे ने सोमवार की दोपहर दो बजे फोन कर कहा कि घर का मोबाइल सिटी थाना के पुलिस अधिकारी जो उनके घर पर जा रहे थे, उनको देने के लिये . पुलिस अधिकारी आने पर उन्होंने मोबाइल दे दिया. पुलिस वीडियो वायरल मामले में आदित्य को हिरासत में लिया है. श्री चैधरी ने वीडियो प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने तथा वीडियो बनाने वाले की पहचान कर उस पर कठोर कार्रवाई करने तथा अनुसंधन पूरा होने तक उनकेअपने पुत्र को हिरासत से रिहा करने की मांग की है. चौधरी ने सिटी पुलिस स्टेशन मेंइस संबंध में आवेदन दिया है. डीजीपी, डीआईजी कोयला क्षेत्र व एसपी बोकारो को भी इस संबंध में आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की गयी है.