हरियाणा:एक्स स्टेट कांग्रेस प्रसिडेंट अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ी,लगाये गंभीर आरोप,विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

  • टिकट बंटवारे को लेकर नाराज थे अशोक तंवर
  • लगाया था 5 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप
चंडीगढ़:कांग्रेस को हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. एक्स स्टेट कांग्रेस प्रसिडेंट अशोक तंवर ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी की प्राइमरी मेंबरशीप से इस्तीफा दे दिया. यह जानकारी अशोक तंवर ने ट्वीट कर दी. इस्तीफे के बाद प्रेस कांफ्रेस कर तंवर ने गंभीर आरोप लगाये हैं. अशोक तंवर ने कहा है कि पार्टी के अंदर उन लोगों के खिलाफ साजिश हो रही है, जो राहुल गांधी के करीबी हैं. अशोक तंवर ने यह भी कहा कि वे लोग पार्टी में फैसला ले रहे हैं, जो जमीन से जुड़े नहीं हैं. टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे थे. उन्होंने स्टेट लीडरशीप पर विधानसभा चुनाव का टिकट बेचने के आरोप भी लगाए थे. तंवर ने आरोप लगाया है कि जो लोग सिस्टम में अच्छे से स्थापित हैं, वे अच्छे से लोगों का दोहन करते हैं. वे एसी कमरों में बैठते हैं, विदेश यात्राओं पर जाते हैं और पांच साल पैसे कमाते हैं. चुनाव के ठीक पहले वे ऐसे अवतरित हो जाते हैं, जैसे देवी-देवता हों लेकिन उनके कर्म देवी-देवता वाले नहीं हैं, कर्म राक्षसी हैं.इसेस पहले तंवर ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से लंबे समय तक विचार-विमर्श के बाद मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है.उनके इस्तीफे की वजह कांग्रेसी और जनता अच्छी तरह से जानते हैं. उललेखनीय है कि तंवर ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पर पुराने लोगों को नजरअंदाज कर नये लोगों को टिकट देने का आरोप लगाया था.।आरोप लगाया था कि सोहना विधानसभा का टिकट पांच करोड़ में बेचा गया है. उल्लेखनीय है कि तंवर और उनके समर्थकों ने बीते बुधवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था. उन्होंने कहा था कि पांच साल तक हमने कांग्रेस के लिए खून-पसीना बहाया. हरियाणा का नेतृत्व खत्म हो चुका है. हम पार्टी के लिए समर्पित रहे लेकिन टिकट उन्हें दिया जा रहा है जो पहले कांग्रेस की आलोचना करते थे और हाल ही में पार्टी में शामिल हो गये. तंवर ने पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा था कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनी नहीं थी बल्कि बनवाई गई थी. आज बीजेपी के 14 विधायक ऐसे हैं जिन्हें कांग्रेस से भगा दिया गया. सात सांसद ऐसे हैं जिनका बैकग्राउंड कांग्रेस का रहा है. तंवर ने दावा किया था कि बीजेपी ने उन्हें भी 6 बार ऑफर दिया लेकिन उन्होंने इसे कभी स्वीकार नहीं किया.