World Cup 2019: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को छह विकेट से हराया, रोहित का 23वां वनडे सेंचुरी

  • रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच, 144 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 122 रन बनाकर नॉट आउट रहे
  • इंडियन स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 51 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये
साउथैंप्टन: टीम इंडिया ने ICC Cricket World Cup 2019 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच साउथैंप्टन में खेले गये वर्ल्ड कप 2019 के आठवें मुकाबले में टीम इंडिया सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सेंचुरी बनायी. साउथ अफ्रीका के कैप्टन फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवर में नौ विकेट विकेट खोकर 227 रन बनायी. इंडियन टीम ने 47.3 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर मैच जीता. इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 122 रन बनाकर नॉट आउट रहे. रोहित मैन ऑफ द मैच चुने गये. होरित ने 10 चौके व दो छक्के की मदद से 128 गेंद पर अपना सेंचुरी पूरा किया. रोहित काह 23वां वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी है. इस सेंचुरी के साथ रोहित वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले इंडियन में थर्ड नंबर पर पहुंच गये हैं.रोहित ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से 26वां सेंचुरी लगाया.यह वर्ल्ड कप का कुल 168वां सेंचुरी है. इंडिया टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में ज्वाइंट रूप से पहले स्थान पर पहुंच ऑस्ट्रेलिया के 26 सेंचुरी की बराबरी कर ली है. उक्त मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारत की सलामी बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा. कागिसो रबाडा ने शिखर धवन को 8 के निजी स्कोर पर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट करवाया. .धवन के बाद रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. फेहलुकवायो ने दोनों की साझेदारी तोड़ी. विराट कोहली इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाये और 18 रन बनाकर फेहलुकवायो की गेंद पर विकेट के पीछे डि कॉक के हाथों लपके गये. इसके बाद रोहित ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े. रोहित-राहुल की साझेदारी को रबाडा ने तोड़ा. रोहित ने राहुल की जगह आये महेंद्र सिंह धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़े. धोनी जब आउट हुए तब टीम को जीत के लिए और 15 रनों की जरुरत थी.साउथ अफ्रीकी टीम एक समय पर 158 के स्कोर पर 7 विकेट गिर चुके थे लेकिन क्रिस मॉरिस और कागिसो रबाडा ने 8वें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को 9 विकेट पर 227 के स्कोर तक पहुंचा दिया. मॉरिस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये. इंडिया की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिये. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी के चौथे ही ओवर में उनके स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला सिर्फ 6 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गये. बुमराह ने साउथ अफ्रीकी टीम को एक और झटका दिया और दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को 10 रन के निजी स्कोर पर कोहली के हाथों कैच आुउट कराया. छठे ओवर तक साउथ अफ्रीका 24 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज खो चुका था. कप्तान फाफ डु प्लेसिस और वेन डर डुसेन ने 54 रन जोड़कर अपनी टीम को संकट से निकालने का प्रयास किया लेकिन चहल ने 20वें ओवर में दोनों को आउट कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. डुसेन ने चहल की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले और पैड को छकाती हुई टांगों के पीछे से विकेटों से जा टकराई. डुसेन ने 22 रन बनाए। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर डु प्लेसिस चहल की फिरकी को पढ़ नहीं पाये और गेंद पैड और बल्ले के बीच से निकलती हुई विकेटों पर लगी. डु प्लेसिस ने 38 रनों का योगदान दिया. 80 रनों के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के चार विकेट गिर चुके थे. साउथ अफ्रीका केअनुभवी बल्लेबाज जेपी डुमिनी के साथ क्रीज पर डेविड मिलर भी मौजूद थे. डुमिनी कुलदीप यादव की एक गेंद पर LBW हो गये. मिलर और एंडाइनल फेहलुकवायो ने मिलकर छठे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. चहल ने मिलर को अपनी ही गेंद पर लपक लिया. मिलर ने 22 रनों का योगदान दिया. फेहुलुकवायो ने कुलदीप यादव की गेंद पर पारी का पहला छक्का लगाया. वह 34 रन बनाकर चहल का चौथा शिकार बने. उन्हें धोनी ने स्टंप किया. इसके बाद मॉरिस और रबाडा ने 8वें विकेट के लिए 66 रन जोड़कर अपनी टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. मॉरिस 42 रन बनाकर आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच आउट हो गये. भुवी ने अपने आखिरी ओवर में इमरान ताहिर को भी आउट किया.