World Cup 2019: Team India ने Australia को 36 रन से हराया, वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया.टीम इंडिया के कैंप्टन विराट कोहली ने रविवार को ओवल में खेले गये इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया.इंडिया ने पांच विकेट पर 352 रन बनाये. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 316 रन पर ऑल आउट हो गयी. टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने सेंचुरी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाफ सेंचुरी बनाये. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और एलेक्स कैरी ने हाफ सेंचुरी बनाये. इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करते हुए फिक्स 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 352 रन बनाये.शिखर धवन ने 117, विराट कोहली ने 82, रोहित शर्मा ने 57, हार्दिक पांड्या ने 48, धौनी ने 27 रन बनाये. केएल राहुल नाबाद 11 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 2, पैट कमिंस, पैट कमिंस और नाथन कुल्टर नाइल ने एक-एक विकेट लिया. कैप्टन विराट कोहली आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्कस स्टोइनिस के ओवर में पैट कमिंस के हाथों कैच आउट हुए. कोहली ने 77 गेंदों में 82 रन बनाये.आखिरी ओवर की पहली गेंद पर एमएस धौनी 14 गेंदों में 27 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 69 रन बनाये. एलेक्स कैरी 55 रन बनाकर नॉट आउट रहे. , डेविड वॉर्नर ने 56 रन का योगदान दिया. इंडियन टीम के पेसर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट झटके. स्पिनर युजवेंद्र चहल को 2 विकेट मिले.