world cup 2019 : श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को 23 रन से हराया, वर्ल्ड कप में श्रीलंका की तीसरी जीत

चेस्टर ली स्ट्रीट (डरहम): आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 39वें मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 23 रन से हरा दिया. वर्ल्ड कप टूर्नमेंट में श्रीलंका की यह तीसरी है. दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. वेस्ट इंडीज की टीम ने को टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया.श्रीलंका के 339 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम निकोलस पूरन (118) के करियर के पहले शतक और फैबियान एलन (51) के साथ उनकी 7वें विकेट की 83 की साझेदारी के बावजूद 9 विकेट 315 रन ही बना सकी. करियर का 9वां वनडे खेल रहे पूरन ने 103 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के मारे. उन्होंने कप्तान जेसन होल्डर (26) के साथ 5वें विकेट के लिए 61, जबकि कार्लोस ब्रेथवेट (8) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी भी की.श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने 55 रन देकर 3 विकेट चटकाये. श्रीलंका ने विश्व कप में तीसरा और करियर का 9वां एकदिवसीय मैच खेल रहे फर्नांडो की 103 गेंद में नौ चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी बदौलत 6 विकेट पर 338 रन बनाये.