World Cup 2019: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 14 रनों से हराया, रूट और बटलर का सेंचुरी बेकार

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2019 के छठे लीग मैच में इंग्लैंड को 14 रनों से हरा दिया है नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण की सबसे पसंदीदा टीम मेजबान इंग्लैंड के रूट व बटलर का सेंचुरी भी बेकार चला गया. इंग्लैंड के कैप्टन इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया.पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में मोहम्मद हफीज, बाबर आजम और सरफराज खान की हाफ सेंचुरी की बदौलत 8 विकेट पर 348 रन बनाये. इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 334 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की टीम के हफीज ने 62 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन बनाये. बाबर आजम (66 गेंदों पर 63 रन) और कैप्टन सरफराज अहमद (44 गेंदों पर 55 रन) ने भी हाफ सेंचुरी बनाये. बॉलिंग में हफीज ने बाद 43 रन देकर इंगलैंड के कैप्टन इयोन मॉर्गन का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया. वहाब रियाज ने 82 रन देकर तीन विकेट लिये. शदाब खान और मोहम्मद आमिर को दो-दो विकेट मिले. इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और नौ ओवर के अंदर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (आठ) और जॉनी बेयरस्टॉ (32) पविलियन लौट गये. लेग स्पिनर शादाब खान ने रॉय को एलबीडब्ल्यू आउट किया. बेयरस्टॉ को वहाब रियाज ने आउट किया. कैप्टन इयोन मॉर्गन (हफीज की उछाल लेती गेंद पर बोल्ड हो गये. ऑफ स्पिनर शोएब मलिक ने ने बेन स्टोक्स (13) को विकेट के पीछे कैच कराया. जब इंगलैंड का स्कोर चार विकेट पर 118 रन था तब रूट और बटलर ने जिम्मेदारी संभाली तथा पांचवें विकेट के लिए 130 रन जोड़े. इंग्लैंड को अंतिम 20 ओवरों में 166 रन की जरुरत थी. रूट अपने 15वें वनडे सेंचुरी तक 97 गेंदों का सामना किया. शादाब की गेंद पर वह आसान कैच दे बैठे. बटलर ने मोहम्मद आमिर पर चौका लगाकर वनडे में अपना नौवां सेंचुरी पूरा किया.आमिर की ऑफकटर पर उन्होंने शॉर्ट थर्डमैन पर कैच दे दिया.रूट ने दस चौके और एक छक्का जबकि बटलर ने नौ चौके और एक छक्का लगाया. रियाज ने मोईन अली (19) और क्रिस वोक्स (21) को लगातार गेंदों पर आउट कर दी. इससे पहले इंग्लैंड की बॉलिंग व फिल्डिंग काफई निराशाजनक रही. जोफ्रा आर्चर ने दस ओवर में 79 रन दिये. लुमोईन (50 रन देकर तीन) सबसे सफल गेंदबाज रहे. मार्क वुड (53 रन देकर दो) ने दो विकेट लिये. वोक्स (71 रन देकर तीन विकेट) ने चार कैच लिए और विश्व कप में यह कारनामा करने वाले चौथे क्षेत्ररक्षक बने. इमाम उल हक (44) और फखर जमां (36) ने पहले विकेट के लिये 86 रन जोड़कर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई.