World Cup 2019: न्यूजीलैंड को 119 रन से हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा

चेस्टर ली स्ट्रीट: World Cup 2019 के 41वें मैच में मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. वर्ष 1992 के वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है.इंग्लैंड के कैप्टन इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इंगलिश टीम जॉनी बेयरेस्टो की सेंचुरी और जेसन रॉय की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 305 रन बनाये.न्यूजीलैंड को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 306 रन बनाने थे. लेकिन टीम 45 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम 119 रन से हार गयी. न्यूजीलैंड की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. कीवी टीम का नेट रनरेट इतना बेहतर है कि अगर पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को 100 रन से भी हरा देती है तब भी न्यूजीलैंड की टीम ही सेमीफाइनल में पहुंचेगी.अब ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम 9 और 11 जुलाई को सेमीफाइनल में भिडेंगी. न्यूजीलैंड की पारी, लाथम की फिफ्टी न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज हेनरी निकोलस क्रिस वोक्स की गेंद पर LBW आउट हो गये. वह अपना खाता भी नहीं खोल पाये.दो रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने अपना विकेट गंवा दिया. टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल भी आठ रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. जोस बटलर ने गप्टिल का कैच लपका. कीवी टीम को तीसरा झटका कैप्टन केन विलियमसन के रूप में लगा. विलियमसन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 40 गेंदों में 27 रन बनाकर मार्क वुड के हाथों रन आउट हो गये. इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर भी रन आउट हो गये. आदिल रशीद के थ्रो पर जोस बटलर ने टेलर को 28 रन के निजी स्कोर पर रन आउट किया. जेम्स नीशम को मार्क वुड ने 19 रन पर बोल्ड आउट कर दिया. डि ग्रैंडहोम तीन रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर रूट के हाथों लपके गये. न्यूजीलैंड को सातवां झटका विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम लाथम के रूप में लगा, लाथम 65 गेंदों में 57 रन की पारी खेलकर लियाम प्लंकेट की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए. कीवी टीम का आठवां विकेट मिचेल सेंटनर के रूप में गिरा. सेंटनर 30 गेंदों में 12 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर LBW आउट हुए. न्यूजीलैंड को . 9वां झटका मैट हेनरी के रूप में लगा. हेनरी 7 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हुए. आखिरी विकेट बोल्ट के रूप में गिरा. बोल्ट 4 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद बटलर के हाथों स्टंप आउट हुए. इंग्लैंड की पारी, बेयरेस्टो की सेंचुरी इंगलिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सेंचुरी पारी खेली. दायें हाथ के बल्लेबाज बेयरस्टो ने 99 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 305 रन बनायी. बेयरस्टो ने अपने वनडे करियर का नौवां सेंचुरी लगाया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने 123 रनों की पहले विकेट के लिए साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रॉय (60) को जेम्स नीशाम (2/41) ने सेंटनर के हाथों कैच आउट कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. रॉय ने अपनी पारी में 61 गेंदों में आठ चौके लगाये. रॉय का यह लगातार दूसरा और वनडे करियर का 17वां सेंचुरी है. एक समय 31 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 194 रन था और लग रहा था कि इंग्लिश 350 के पास स्कोर खड़ा करेगी. लगातार अंतराल पर कीवी टीम ने इंग्लिश टीम के विकेट निकालती रही और स्कोर को 350 के साथ जाने से रोक दिया. न्यूजीलैंड के गेंबॉलरों ने आखिरी 20 ओवरों मे सिर्फ 111 रन दिए और सात विकेट चटकाये. जो रूट (24) भी जल्दी पवेलियन लौट गये. इसके बाद तेज गेंदबाज मैट हेनरी (2/54) ने बेयरस्टो को बोल्ड करके टीम को बड़ी सफलता दिलायी. बल्लेबाज जोस बटलर को बोल्ट ने 11 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. मिशेल सेंटनर (1/65) ने बेन स्टोक्स (11) को हेनरी के हाथों कैच आउट करा दिया. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 248 रन हो गया. इस दौरान मोर्गन ने 40 गेंदों में 42 रन बना पाये.