बिहार: वाइफ ने बेटे व बेटी के साथ मिलकर की थी ASI की गला रेतकर मर्डर, फैमिली को खर्चा नहीं दे रहे थे जमादार

सीवान: सीवान पुलिस ने भगवानपुर हाट पुलिस स्टेशन एरिया में सकरी निवासी सह बक्सर जिले में पोस्टेड एएसआइ अवधेश कुमार चौधरी की हत्या मर्डर केस का खुलासा कर ली है. एएसआइ को उसकी वाइफ, बेटी व बेटे ने ही मिलकर मर्डर किया था. एएसआइ अवधेश की वाइफ वृजा देवी ने पुलिस को बताया कि हसबैंड 10 वर्षो से फैमिली में कोई खर्च नहीं देते थे. चार बच्चों, एक पुत्री की परवरिश करना मुश्किल था. वृजा कहना है कि जब भी मैं अपने हसबैंड से खर्चा की मांग करती थी वह गाली गलौज कर मारपीट करने लगते थे. गांव में कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन एएसआइ पंचायती मानने को तैयार नहीं थे. हसबैंड ने इसी बीच महाराजगंज में ही दूसरी शादी कर ली. दूसरी शादी का पता चला तो विरोध करने पर उस दिन भी हसबैंड ने बहुत पिटाई की. वह सुसाइड करने की सोच ली थी, लेकिन पांच बच्चों की परवरिश की चिंता सता रही थी. वृजा ने पुलिस को बताया कि शराबबंदी के पहले तक शराब बनाकर बेचकर अपने बच्चों की परवरिश करती थी. वृजा ने पुलिस को बताया कि इस दिन जब हमलोगों ने एएसआइ से खर्च की मांग की तो वे गाली गलौज करते हुए अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर धमकाने लगे. गाली देते हुए कहने लगे कि अपनी संपत्ति दूसरी पत्नी के नाम कर दूंगा. हमलोगों ने विरोध किया तो वे रिवाल्वर निकालकर फायरिंग करने की कोशिश की. इसी बीच मेरे पुत्र ने लाठी से उनके सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया. वह फिसल कर गिर गये और कुछ देर में मौत हो गयी.पुलिस का कहना है कि एएसआइ अवधेश कुमार चौधरी की मर्डर उनकी पत्नी वृजा देवी, पुत्र पंकज कुमार, पुत्री पूजा कुमारी ने ही की है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया एसएआइ के आवास से मिले साक्ष्य के आधार पर एएसआइ की पत्नी, बेटा व बेटी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया और पूछताछ के बाद उन्हें शुक्रवार को जेल भेजा दिया गया.