जब जनता मेरे खिलाफ आवाज उठायेगी तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा: ढुल्लू महतो

  • बीजेपी एमएलए ने अपने उपर लगाये जा रहे सभी आरोप को नकारा
  • विरोधियों ने साजिश के तहत फंसाने का प्रयास किया,निष्पक्ष जांच हो
धनबाद:बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा कि वह गरीब का बेटा हैं, गरीबों के लिए लड़ते हैं. बाघमारा की गरीब-गुड़बा ने उन्हें एमएलए बनाया है.गरीबों के लिए आवाज उठाने के कारण उनके खिलाफ गलत आरोप लगाया जा रहा है. धनबाद में मंगलवर को प्रेस कांफ्रेस कर ढुल्लू ने अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोप पर सफाई दी और कहा कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोपों की निष्पक्ष व उचित जांच होनी चाहिए. ढुल्लू ने कहा कि उनके खिलाफ आज तक चंद विरोधी लोगों ने गलत आरोप लगाकर उंगली उठाया है, क्षेत्र के तीन चार लोग ही उनके खिलाफ आरोप लगाते रहते हैं और जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास करते हैं.पिछले दस साल से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जन आंदोलन के केस हुए हैं लेकिन संगीन मामलो का एक भी केस उनके खिलाफ दर्ज नही हुआ. 353 का मुकदमा को छोड़कर कोई दूसरा मामला दर्ज नही हुआ. गलत तरीके से छेड़खानी आदि के मुकदमे दर्ज कराने का खेल चल रहा है. विरोधियों ने साजिश के तहत उन्हें फंसाने का प्रयास जरूर किया है.बाघमारा की जनता की जनता जिस दिन मुझपे आरोप लगाना शुरू कर देगी या मेरे खिलाफ आवाज उठायेगी, मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में मेरे खिलाफ सात से आठ पीआईएल एक्स एमएलए ओपी लाल और जलेश्वर महतो के द्वारा करवाया गया है. सारे भ्रष्ट लोगों का जमावड़ा विजय झा के घर मे होता है. सत्याग्रह का ढोंग करके आम जनता को भरमाने की कोशिश की जा रही है. बाघमारा के विकाश में ये तमाम लोग बाधक हैं.जिसके खून में गंदगी होती है वो गंदी राजनीति करता है.विपक्षी दल बाघमारा में कोई चेहरा तय नही कर पा रहा है विपक्ष जो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. ओपी लाल और जलेश्वर महतो के कार्यकाल में कई राजनीतिक हत्या हुई इसकी जांच होनीं चाहिए.मैने 50 मंदिर एक मस्जिद आम लोगों के सहयोग से बनवाया है.कई विद्यालय, महाविद्यालय,महिला महाविद्यालय, बीएड कालेज, पारा मेडिकल कॉलेज बनवाने का काम किया है. ढुल्लू ने कहा कि बाघमारा की जनता जागरूक हो चुकी है. वह सब कुछ समझने लगी है. ढुल्लू ने कहा कि पूर्व के विधायकों और मेरे कार्यकाल की तुलना करके देख लें कि किसके समय हत्या की राजनीति हुई है. कतरास के एक चर्चित व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि वह विरोधी गुट का नेता बना हुआ है. ढुल्लू ने खुद को माफिया कहे जाने पर कुछ मीडिया पर भड़ास निकाली.उन्होंने कहा माफिया का मतलब मुझे समझाएं. ढुल्लू ने आरोप लगाया कि विजय झा की अस्पताल सरकारी जमीन पर है. विजय झा का .।113 डिसमिल गोचर भूमि जमीन पर कब्जा है.वो सरकारी जमीन है.इसकी जांच हुई तो जेल जायेंगे.