व्हाट्सएप बिना खोले भी भेज सकेंगे संदेश, जानें नए फीचर के बारे में....

नई दिल्ली। सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप नए फीचर लाॅन्च है। अब व्हाट्सएप ने एक ऐसा फीचर लाॅन्च किया है जिसकी मदद से बिना ऐप को आॅन किए ही संदेश भेज सकेंगे। यह नया फीचर एंड्राॅयड के 2.18.138 में दिया गया है। wABeta इनफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने wa.me नाम का एक डोमेन रजिस्टर कराया है जो api.whatsapp.com का शॉर्ट लिंक है। इसे व्हाट्सऐप चैट खोलने के लिए यूज किया जा सकता है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको उस व्यक्ति का https://wa.me/(फोन नंबर) लिखना होगा जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं। इस लिंक पर जाते ही आपके पास उस कॉन्टैक्ट के साथ चैट की विंडो खुलेगी यहां से आप चैटिंग कर सकते हैं। फेसबुक एफ8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान व्हाट्सऐप में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का भी ऐलान किया गया है। व्हाट्सऐप के सीईओ कंपनी छोड़ रहे हैं और ऐसे में रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सऐप के अगले सीईओ आईआईटी दिल्ली से पढ़े नीरज अरोड़ा हो सकते हैं वो फिलहाल कंपनी में बिजनेस अधिकारी के तौर पर हैं। इससे पहले वो गूगल में थे और वहां रहते उन्होंने गूगल के लिए कई अधिग्रहण में अहम रोल अदा किया है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में अभी कोई खबर नहीं दी गई है।