पश्चिम बंगाल: मैं भगवान की विशेष संतान हूं, मैं सभी त्योहार मनाती हूं: नुसरत जहां

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल चलता बागान में आयोजित सिंदूर खेला में टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ शामिल हुईं. नुसरत ने कहा कि मैं भगवान की विशेष संतान हूं और ऐसे कोई भी विवाद मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते हैं. टीएमसी एमपी नुसरत जहां का दुर्गा पूजा पंडाल में सिंदूर की खीर में हिस्सा लेना फिर एक विवाद बन गया है नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ चलतबगन दुर्गा पूजा पंडाल में सिंदूर की खीर नाम के एक रस्म में हिस्सा लेने गई उस पर फिर एक विवाद उत्पन्न हो गया है. जवाब में टीएमसी एमपी ने सिंदूर खेला में भाग लेने के दौरान मीडिया से कहा कि मैं भगवान की विशेष संतान हूं. मैं सभी त्योहार मनाती हूं। मैं मनावता और किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करती हूं. मैं बहुत खुश हूं और विवाद मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता हैं. नुसरत जहां पहले भी कई बार विवादों में आ चुकी हैं.एमपी बनने के बाद जब वह पहली बार मिमी चक्रवर्ती के साथ संसद पहुंची थीं, तब भी काफी विवाद हुआ था.नुसरत जहां जब पिछले दिनों जब दूर्गा पूजा में शामिल हुई थीं तो देवबंद के उलेमा ने कई सवाल खड़े किए थे.हाल ही में जब नुसरत जहां दुर्गा पूजा के कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं तो देवबंद के उलेमाओं ने उन्हें अपना नाम बदलने की सलाह दे दी.