पश्चिम बंगाल: विपक्ष के 107 एमएलए बीजेपी में शामिल होंगे: मुकुल रॉय

कांग्रेस, सीपीएम और टीएमसी के एमएलए बीजेपी के संपर्क में कोलकाता: एक्स मिनिस्टर व बीजेपी लीडर मुकुल राय ने दावा किया है कि कांग्रेस, टीएमसी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के 107 एमएलए बीजेपी में शामिल होंगे. मुकुल ने शनिवार को कहा कि सीपीएम, कांग्रेस और टीएमसी के 107 विधायक एमएलए बीजेपी के संपर्क में है. हमने बीजेपी ज्वाइन करने वाले विपक्षी दलों के एमएलए की लिस्ट तैयार कर ली है. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में बहुमत के लिए 148 एमएलए की जरुरत है. अगर 107 एमएलए बीजेपी में शामिल हो भी जाते हैं, तब भी ममता बनर्जी की गर्वमेंट को खतरा नहीं होगी. पहले खुद मुकुल रॉय टीएमसी में ही थे और सुप्रीमो ममता बनर्जी के काफी करीबी माने जाते थे.लोकसभा चुनाव में बीजेपी पश्चिम बंगाल में 18 सीटें जीतकर शानदार इंट्री मारी है. लोकसभा में जीत के बाद बंगा ल के दर्जनों वार्ड काउंसलर व कई टीएमसी के एमएलए बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. टीएमसी वर्ष 2016 की विधानसभा चुनाव में 211 सीटें हासिल की थी टीएमसी पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटों पर वर्ष 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में 211 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. कांग्रेस 44 सीटों के साथ दूसरे व सीपीएम 26 सीटों पर जीत हासिल तीसरे नंबर पर थी. बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें मिली थी.