यूपी: शेरवानी पहन एसपी लीडर बन दूल्हा,कार्यकर्ता बाराती, प्रशासन को दिया झांसा, अखिलेश से मिलने रामपुर पहुंच गये

रामपुर:यूपी के एक्स सीएम अखिलेश यादव से रामपुर दौरे के दौरान मिलने के लिए एसपी के संभल जिलाध्यक्ष फिरोज खान दुल्हा बन गये.एसपी कार्यकर्ता बराती बनकर रामपुर पहुंच गये.इस तरह पुलिस प्रशासन को झांसा दे दिया.आरोप है कि रामपुर प्रशासन एलपी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव से मिलने की अनुमति दे नहीं रहा था.रामपुर जाने एसपी कार्यर्कताओं को रोका जा रहा था.इसलिए दुल्हा व बराती बनकर एसपी लीडरों को रामपुर पहुंचना पड़ा. ANI UP @ANINewsUP Samajwadi Party leader from Sambhal,Firoz Khan wore a groom's 'sehra' to dodge Police which has imposed section 144 in Rampur. Firoz Khan had come to Rampur to extend support towards senior party leader Azam Khan against whom multiple FIRs have been lodged. (13.9.19) उल्लेखनीय है कि एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव  पार्टी लीडर व एमपी जम खान के समर्थन के लिए रामपुर दौरे पर हैं.आजम खान पर अब तक अलग-अलग मामलों में 80 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.सपा ने इसे राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई करार दिया है.अखिलेश के रामपुर रहने के कारण राज्य भर के एसपी नेता व कार्यकर्ता वहां पहुंचने लगे.प्रशासन ने भीड़ के कारण संभावित विवाद को देखते हुए रामपुर में धारा 144 लगा दी गई है.एसपी के बाहर के नेताओं को रामपुर नहीं जाने दी जा रही है.जिले के बोडर पर ही रोक लिया जा रहा है. पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलना था एसपी के संभल जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि पुलिस उनलोगों को रामपुर नहीं जाने दे रही थी.हमें अपने लीडर अखिलेश यादव से मिलना था.ऐसे में हमारे पास कोई और तरीका नहीं था. इसलिए शादी व बाराती का बहाना बनाया.मैंने शेरवानी पहनी और चेहरा फूलों के सेहरा से चेहरा ढक लिया.खुद को दुल्हा बन गये.मेरे साथ कार्यकर्ता बाराती बनकर चल रहे थे.इस तरह पुलिस हमलोगों को नहीं रोकी.