धनबाद:वासेपुर के ऑटो ड्राइवर ने की थी कुसुम बिहार में बिजनसमैन के घर डकैती, पुलिस ने भेजा जेल

  • पुलिस सख्ती से खोला राज, निशानदेही पर कई ज्वेलरी बरामद
  • टुंडी, बराकर, धनसार के क्रिमिनलों की मदद से डाला था डाका
धनबाद:सरायढेला पुलिस ने कुसुम विहार में गुरुवार की देर रात कोल कारोबारी राजू सेठ के घर हुई डकैती का खुलासा कर ली है. वासेपुर काऑटो ड्राइवर मो. फिरोज ने टुंडी, बराकर, धनसार को क्रमिनलों के साथ मिलकर राजू के घर डाका डाला था. पुलिस फिरोज की निशानदेही पर कारोबारी के घर से लूटी गयी सोने की कुछ ज्वेलरी भी बरामद कर ली है. पुलिस फिरोज को जेल भेज दी है. सिटी एसपी आर राजकुमार, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार की मौजूदगी में कारोबारी एंड फैमिली ने फिरोज की पहचान भी कर ली. पुलिस पूछताछ में फिरोज ने स्वीकार किया है कि उसने अन्य क्रिमिनलों के साथ मिलकर डकैती की प्लानिंग की. वह क्रिमिनलों के साथ राजू सेठ के घर जाकर लूटपाट किया था. वह अपनी ऑटो से बरामबर राजू सेठ की वाइप को लेकर बाजार अन्य जगह पहुंचाता था. करवा चौथ के दिन राजू की वाइफ व घर की एक महिला काफी ज्वेलरी पहनकर शक्ति मंदिर पूजा करने गयी थी. वह अपनी ऑटो से दोनों को लेकर गया था. ज्वेलरी देखकर लालच आ गया और वह कार्मिक नगर निवासी छोटू शुक्ला के कनेक्शन में बहुत दिनों से था. कारोबारी की पत्नी को घर छोड़ने के बाद उसने छोटू शुक्ला से संपर्क कर प्लान बनाया. छोटू समेत अन्य क्रिमिनलों के साथ वह ऑटो से कुसुम बिहार पहुंचा. ऑटो बाहर खड़ा कर कारोबारी के घर घुसकर लूटपाट किया. फिरोज ने पुलिस को बताया है कि छोटू ने ही अन्य क्रिमिनलों को बुलाया था. लूटी गयी अधिकांश ज्वेलरी छोटू ही रख लिया है. छोटू के साथ दो टुंडी, दो धनसार और एक बराकर का रहने क्रिमिनल घटना में शामिल था. वह इन क्रिमिनलों के बारे में ज्यादा नहीं जानता है. छोटू ही उनलोगों के बारे में जानकारी दे सकता है. छोटू शुक्ला पहले कार्मिक नगर में रहता था. वह रिटायर्ड बीसीसीएल स्टाफ सच्चिदानंद शुक्ला का बेटा है. वह पहले कई बार जेल जा चुका है. फिरोज का कहना है कि वह पहली बार क्राइम किया है. पहले कभी जेल नहीं गया है.छोटू अभी बोकारो में रहता है. वह काफी पहले कार्मिक नगर छोड़ चुका है.