झारखंड की चार लोकसभा सीटों के 8,300 बूथों पर आज डाले जायेंगे वोट, 66,85,401 वोटर करेंगे वोटिंग

रांची: झारखंड की चार सीटों गिरिडीह धनबाद जमशेदपुर तथा चाईबासा में रविवार को वोटिंग होगी.चारों सीटों पर 12 मई को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक कुल 8,300 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. इन चार सीटों पर 66,85,401 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें 35,05,565 पुरुष तथा 31,79,720 महिला मतदाता हैं. 116 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. चारों सीटों पर कुल 67 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें नौ महिला हैं. चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मिनिस्टर चंद्रप्रकाश चौधरी, एमपी पीएन सिंह, विद्युत वरण महतो, एक्स मिनिस्टर चंपाई सोरेन, एमलएलए जगरनाथ महतो व एक्स क्रिकेटर कीर्ति आजाद की प्रतिष्ठा दांव पर है.राज्य में दो चरणों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव में भी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. लगभग 40 हजार पुलिस कर्मी व पदाधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे. तीन हेलीकॉप्टरों से आसमान से भी निगरानी रखी जायेगी. आपात स्थिति के लिए एक एयर एंबुलेंस रांची एयरपोर्ट पर तैनात किए गये हैं. धनबाद, जमशेदपुर में लगेगी दो-दो बैलेट यूनिट धनबाद और जमशेदपुर में प्रत्येक बूथों पर दो-दो बैलेट यूनिट लगायी जायेगी. इन दोनों सीटों पर 15 से अधिक उम्मीदवार हैं. वहीं गिरिडीह और सिंहभूम में 15 या इससे कम उम्मीदवार होने के कारण एक-एक बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जायेगा. चारों सीटों पर मतदान के लिए 8300 कंट्रोल यूनिट, 12,724 बैलेट यूनिट तथा 8,300 वीवीपैट मशीनें लगाई जायेंगी. 1,673 कंट्रोल यूनिट, 2,558 बैलेट यूनिट तथा 2,502 वीवीपैट मशीनें रिजर्व रखी गई हैं. कहां कितने उम्मीदवार गिरिडीह: 15, धनबाद: 20, जमशेदपुर: 23, चाईबासा: 09 कहां कितने मॉडल बूथ गिरिडीह: 105, धनबाद: 120, जमशेदपुर: 129, सिंहभूम: 36 कहां कितने महिला बूथ गिरिडीह: 25, धनबाद: 18, जमशेदपुर: 25, सिंहभूम: 17