धनबाद:लोयाबाद में ढुल्लू व जलेश्वर समर्थकों के बीच हिंसक झड़प,एक्स एमपी भतीजे को गोली लगी

धनबाद:बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो व एक्स मिनिस्टर जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच सोमवार की रात लोयाबाद पुलिस स्टेशन एरिया के कनकनी चार नंबर में हिंसक झड़प हो गयी. फायरिंग व बमबाजी भी हुई. बीसीसीएल कंट्रेक्टर प्राण चौहान,सदेश चौहान, सदेश चौहान, सुरज मंडल समेत चार-पांच लोग घायल हो गये. प्राण धनबाद के एक्स एमपी योगेश्वर प्रसाद योगेश का भतीजा है. दोनों घायलों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.दोनों पक्षों की कंपलेन पर एफआइआर दर्ज की गयी है. [caption id="attachment_39816" align="alignnone" width="143"] गोली लगने से जख्मी.[/caption] कनकनी चार नंबर में विधायक ढुल्लू महतो समर्थक हरेंद्र चौहान व एक् स मिनिस्टर महतो समर्थक राहुल चौहान गुट के बीच अदावत चलती है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर सुबह में कहासुनी हुई थी. राहुल गुट के सदेश चौहान की शाम को पिटाई कर दी गई. इसके बाद मामला बिगड़ गया और रात के लगभग 10 बजे दोनों गुटों के बीच संघर्ष शुरू हो गया. कनकनी तार नंबर गोलियों की तड़तड़ाहट और बमों की आवाज से गूंज उठी. लोयाबाद पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. आसपास के थानों के साथ डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. बड़ी संख्या में जलेश्वर महतो के समर्थक भी जुट गये. इनलोगों ने एमएलए ढुल्लू महतो के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. लोगों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया. पुलिस ने आधी रात को आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद लोग शांत हुए.कार्रवाई की मांग को लेकर ढुल्लू समर्थकों ने भी रोड जाम कर दिया. [caption id="attachment_39817" align="alignnone" width="300"] कनकनी पहुंचे ढुल्लू महतो.[/caption] बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो मंगलवार को कनकनी पहुंच मामले की जानकारी ली. ढुल्लू ने कहा कि जलेश्वर महतो के गुर्गे गोली और बम चलाकर दहशत फैलाना चाहते हैं. पुलिस प्रशासन इसके खिलाफ कार्रवाई करे. कार्रवाई नहीं होने पर टाईगर फोर्स आंदोलन को बाध्य होगा.एक्स मिनिस्टर जलेश्वर महतो ने कहा कि ढुल्लू समर्थक आतंक फैलाना चाहते हैं.ढुल्लू को गुडंई का सर्टिफिकेट मिला हुआ है. ढुल्लू समर्थको ने हमला बोल हमारे समर्थको को घायल कर दिया है.पुलिस उनके उपर कारवाई करे.