बिहार: विजीलेंस ने पटना में 16 लाख घूस लेते एक्सक्यूटिव इंजीनियर को अरेस्ट किया

  • पत्नी ने जलाकर बहा दिये लाखों रुपये
  • कटिहार में पथ निर्माण विभाग में इंजीनियर पास करड़ों की सपंत्ति का पता चला
  • 83 करोड़ के काम में मांगे थे 83 लाख घूस
पटना: विजीलेंस की टीम ने सोमवार को पटना में इंजीनियर अरविंद कुमार को को 16 लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट किया है. अरविंद कुमार कटिहार कटिहार में पथ निर्माण विभाग में एक्सक्यूटिव इंजीनियर हैं. विजीलेंस लेड के दौरान इंजीनियर की पत्नी ने लाखों रुपयों के बंडल बाथरूम बंदकर जला दिये. जलाये गये रुपये को कमोड में डालकर बहा दिया. विजीलेंस ती टीम ने राजधानी पटना के बेली रोड अंबेडकर पथ महिमा मंदिर के निकट अपराजिता पार्वती विला अपार्टमेंट में रेड कर इंजीनियर को दबोची है. इजीनियर के पास करोड़ों रुपये की अकूत संपत्ति का पता चला है. 83 करोड़ रुपये के प्रोजक्ट का काम देने के लिए इंजीनियर अरविंद कुमार ने 83 लाख रुपये घूस की मांग की थी. घूस की राशि किश्त में लेने पर राजी हुए थे. वह आज सुबह घूस की पहली किस्त के रूप में वह 16 लाख रुपये कैश ले रहा था.एमएलसी अशोक अग्रवाल का कहना है कि मेन्टेन्स काम के एवज में इंजीनियर ने उनसे 83 लाख घूस मांगी थी. इंजीनियर 16- 16 लाख के किश्त में घूस देने को कहा था. इजीनियर द्वारा घूस मांगे जाने की कंपलेन विजीलेंस में की थी. विजीलेंस सोर्सेज का कहना है कि इंजीनियर के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद की गयी है. इंजीनियर के करोड़ों रुपये के इन्वेस्टमेंट समेत अन्य संपत्ति का भी पता चला है. विजीलेंस टीम इंजीनियर के कटिहार ऑफिस में रेड की है. टीम को इंजीनियर के घर व ऑफिस से कई कागजात भी हाथ लगे हैं. रोड मेंटेनेन्स के लिए 200 करोड़ से अधिक का का काम टॉप लाइन कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था. कंस्ट्रक्शन कंपनी की प्रोराइटर एमएलसी अशोक अग्रवाल की पत्नी ऊषा अग्रवाल हैं.