धनबाद:केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आम सभा में जमकर हुआ हंगामा, गुप्त मतदान की मांग

धनबाद:धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की रविवार को शक्ति मंदिर कैंपस में आयोजित आम सभा में जमकर हंगामा हुआ. गुस्साये सदस्यों ने अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया. मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हंगामे के कारण झारखंड केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव अमर कुमार सिन्हा व अन्य पदाधिकारी आमलभा से निकल गये.अंतत: आम सभा स्थगित कर दी गयी. एक्सट्रा ऑडिनरी एजीएम में 22 सिंतबर को चुने गये पदाधिकारियों की आज की आमसभा में घोषणा करनी थी. आम सभा में चुनाव पर चर्चा होते ही एक गुट के लोग विरोध में खड़ा होकर कमेटी की चयन प्रक्रिया को गलत बताते हुए गुप्त मतदान की मांग करने लगे. इससे हंगामा होने लगा. कुछ लोग अपशब्द कहने लगे. झारखंड केमिस्ट के महासचिव ने आम सभा में पुन: पदाधिकारियों के चयन की बात कही. विरोध करने वाले लोग गुप्त मतदान की बात पर अड़े रहे. हंगामा बढता देख महासचिव आमसभा से उठकर चले गये. आम सभा में धर्मेंद्र उपाध्याय, विनोद कुमार, श्रीकांत, गिरिडीह से सुजीत कजिस्वे, ड्रग इंस्पेक्टर रंजीत चौधरी, आलोक कुमार, जिला चेंबर के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा समेत अन्य पहुंचे थे. आदि आये हुए थे. केमिस्ट एसोसिएशन से लगभग दो सौ सदस्यों के आज की आमसभा में भाग लेने की बात कही गयी है.धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का संचालन फरवरी 2015 से तदर्थ कमेटी की देखरेख में हो रहा है. ललित अग्रवाल की देखरेख में 2015 से लेकर 2017 तक तदर्थ कमेटी चली. इसके बाद से अभी तक राजेश दुदानी की देखरेख में तदर्थ कमेटी काम कर रही है.एक्सट्रा ऑडिनरी एजीएम में पिछले माह 2022 तक के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया था. स्वामी नारायण मंदिर में 22 सितंबर को हुई एक्सट्रा ऑडिनरी एजीएम में मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ आरके गोस्वामी की देखरेख में सर्व सम्मति से राजेश दुदानी को अध्यक्ष, शैलेश सिंह को सचिव, अनिल त्रिपाठी को उपाध्यक्ष व शंकर खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया था. कुछ सदस्यों ने उस दिन भी कमेटी के चयन का विरोध किया था. आज की आम सभा में इसी मामले को लेकर हंगामा हुआ.