यूपी:आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से दिल्ली आ रही बस 'झरना नाला' में गिरी, 29 की मौत, डेढ़ दर्जन जख्मी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान, आगरा: लखनऊ से नई दिल्ली आ रही बस सोमवार की सुबह आगरा के पास युना एक्सप्रेस वे पर 'झरना नाला' में गिर गयी. इस भीषण रोड एक्सीडेंट में बस में सवार 29 लोगों की मौत हो गयी है. ऐक्सिडेंट में जख्मी डेढ़ दर्जन लोगों को इलाके लिए लोकल हस्पीटल में एडमिट कराया गया है. बस में 50 लोग सवार थे. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर स्वतंत्र देव सिंह को तुरंत मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया, जख्मी को बेहतर इलाज की व्यवस्था की गयी. सीएम ने अस्पताल में भर्ती घायलों को इलाज में कोई दिक्कत ना हो, इसे भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।.पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया है. पीएम ने कहा, 'जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति संवेदना।.मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. ड्राइवर को झपकी आने पर बस हुई एक्सीडेंट आगरा के डीएम एनजी रवि कुमार ने कहा कि सुबह लगभग 4.30 बजे हादसा हुआ. शायद ड्राइवर को झपकी आ गई थी. बस हाइ स्पीड से बैरियर तोड़ते हुए नाले में जा गिरी. बताया जाता है कि बस जिस नाले में गिरी, वह पुल से 50 फीट नीचे है. हादसे के तत्काल बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया .यह अवध डीपी की जनरथ बस थी. सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. यूपी गर्वमेंट ने हादसे में मारे गये लोगों के परिवारवालों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देगी. सीएम ने डीएम और एसएसपी को घायलों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है. इस हादसे से सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद दुखी है. उन्होंने इस मामले में लापरवाही को तत्काल उजाकर करने का भी निर्देश दिया है.सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है. सीएम ने ट्रांसपोर्ट कमिशनर धीरज साहू, आगरा के कमिशनर अनिल कुमार और आइजी के. सतीश गणेश की एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया है. कमेटी को 24 घंटे में घटना की जांच करने के कारण की रिपोर्ट देनी होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए एक दीर्घकालिक सिफारिशों पर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने राहत और बचाव कार्य को लेकर जरूरी निर्देश जारी किये. डीजीपी के निर्देश पर सनीयर पुलिस अफसर घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे. । यमुना एक्सप्रेस वे पर अवध डिपो की जनरथ बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश जारी करते हुए पीडि़त परिवारों की मदद और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने को भी कहा है। सीएम ने बस की दुर्घटना का संज्ञान लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरा में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर गहरा शोक पहुंचा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें। मैंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाये। डीएम-एसएसपी को घायलों को हर संभव चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
Defence Minister Rajnath Singh has taken cognizance of the road accident on Yamuna Expressway in Agra in which 29 persons have died. He spoke to District Magistrate & gave directions for proper treatment of those injured. (File pic) pic.twitter.com/SKuXktAPRA — ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2019
डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने लिया संज्ञान डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने सुबह आगरा-यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे के मामले में संज्ञान लेते हुए हादसे पर डीएम से बात कर घायलों के उचित इलाज के लिए निर्देश दिया . डिफेंस मिनिस्टर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले पर बात की है.डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह लखनऊ के एमपी हैं. अखिलेश 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में शोक संतृप्त परिवार के साथ हैं. अखिलेश यादव ने सरकार से मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार को मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की मुआवजा राशि देनी चाहिए. अखिलेश ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी कीहै.