यूपी: अलीगढ़ मासूम बच्ची की मर्डर केस में मुख्य आरोपी की मां और भाई भी अरेस्ट

अलीगढ़: पुलिस ने यूपी के अलीगढ़ में दो साल की बच्ची की मर्डर मामले में पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी जाहिद के भाई मेहदी हसन और मां को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जाहिद और उसके साथी असलम को पहले ही अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है. जाहिद और असलम शातिर क्रिमिनल हैं. असलम पर अपनी ही बेटी से दुष्कर्म, अपहरण और गुंडा एक्ट समेत पांच केस दर्ज हैं. पीड़ित परिवार ने आरोपियों को 24 घंटे में फांसी देने की मांग की है. बताया जाता है कि बेटी से रेप मामले में जेल से छूटने के बाद असलम ने एक महिला से छेड़छाड़ की थी. दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र से उसके खिलाफ एक बच्चे का अपहरण का मामला दर्ज है. टप्पल थाने में उस पर गुंडा एक्ट के तीन केस दर्ज हैं. असलम कुछ दिन पहले ही बेल पर छूटा था. मुख्य आरोपी जाहिद जुआरी है, दोस्त उसे सट्टा किंग के नाम से भी बुलाते हैं.पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि बच्ची से दुष्कर्म नहीं हुआ. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के शरीर से किडनी, पेशाब की थैली और प्राइवेट पार्ट गायब मिला है. वेजाइनल स्वैब को जांच के लिए लैब भेजा गया है. अलीगढ़, वाराणसी और कई शहरों में शुक्रवार रात पीड़ित बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. अलीगढ़ के वकीलों ने आरोपियों का केस लड़ने से इनकार कर दिया है.अलीगढ़ में वकीलों ने पीडि़त बच्ची के परिवार का साथ देने का फैसला किया है. अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि कोई भी वकील इस मामले के आरोपितों का केस नहीं लड़ेगा.