यूपी : एसपी ने मोदी के खिलाफ वाराणसी से बीएसएफ से डिसमिस जवान तेज बहादुर यादव को उतारा

घटिया खाने की कंपलेन पर BSF से बर्खास्त हुए थे तेजबहादुर सपा ने शालिनी को नहीं दिया पार्टी का सिंबल [caption id="attachment_32047" align="alignleft" width="305"] बीएसपी से डिसमिस जवान तेज बहादुर यादव (फाइल फोटो).[/caption] वाराणसी: एसपी (समाजवादी पार्टी) ने वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बीएसएफ से डिसमिस जवान तेज बहादुर यादव को कैडिडेट बनाया है. सपा ने पहले घोषित कैंडिडेट शालिनी यादव को पार्टी का सिंबॉल नहीं दिया है. शालिनी सोमवारएसपी व बीएसपी नेताओं के साथ रोड शो करते हुए नॉमिनेशन करने पहुंच गयी थी. एसपी की ओर से सोमवार को दोपहर बाद बताया गया कि सेना से बर्खास्‍त जवान तेज बहादुर यादव को वाराणसी से समाजवादी पार्टी का टिकट दिया गया है. एसपी के ऑफिसियल टवीटर हैंडल से इसकी जानकारी साझा की गयी. [caption id="attachment_32048" align="alignright" width="327"] नामांकन करने पहुंची शालिनी यादव.[/caption] बीएसएफ में खराब भोजन का वीडियो वायरल होने के बाद से चर्चा में आये तेज बहादुर को नौकरी से डिसमिस कर दिया गया था. एसपी की पूर्व घोषित प्रत्‍याशी शालिनी यादव और बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया.एसपी ने ने स्‍पष्‍ट किया कि तेज बहादुर यादव ही पीएम मोदी के खिलाफ उनके प्रत्‍याशी होंगे और शालिनी यादव बाद में अपना नामांकन वापस लेंगी. एसपी के प्रदेश प्रवक्‍ता मनोज राय धूपचंडी बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के साथ पर्चा दाखिल कराने पहुंचे. धूपचंडी ने दावा किया कि तेज बहादुर ही पार्टी के प्रत्‍याशी होंगे. उन्‍होंने कहा कि एसपी की अब तक घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव अपना नामांकन पत्र वापस ले लेंगी. इससे पहले जब शालिनी यादव नामांकन करने के लिए कलक्ट्रेट में जुलूस लेकर पहुंचीं, उसी समय धूपचंडी बीएसएफ के बर्खास्त जवान को लेकर नामांकन का एक सेट और दाखिल कराने पहुंच गये. दोनों प्रत्‍याशियों ने पर्चा दाखिल कर दिया. कांग्रेस ने अपने पुराने प्रत्याशी अजय राय को ही मोदी के मुकाबले खड़ा किया है.अब एसपी-बीएसपी गठबंधन की तरफ से एसपी के टिकट पर अब तेज बहादुर मैदान में हैं. तेज बहादुर यादव ने हाल ही में दावा किया था कि करीब दस हजार पूर्व सैनिक वाराणसी आकर असली चौकीदार के पक्ष में और नकली चौकीदार (पीएम मोदी) के खिलाफ घर-घर प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा था, 'मैं हार-जीत के लिए नहीं, बल्कि पीएम मोदी को आईना दिखाने के लिए चुनाव मैदान में उतरा हूं. जनता को बताऊंगा कि सैनिकों का हितैषी होने का दावा करने वाले पीएम मोदी ने सैनिकों से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया है. पूर्व सैनिक घर-घर जाकर बताएंगे कि मोदी जी ने सैनिकों का क्‍या हाल कर रखा है। सच्‍चाई पता चलने पर पब्लिक हमारे साथ खड़ी होगी.' तेज बहादुर यादव तेज बहादुर ने 2017 में बीएसएफ में मिल रहे खाने को घटिया बताते हुए विडियोज बनाये थे. विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तेजबहादुर चर्चा में आ गये. बीएसएफ ने मामले की जांच करायी और बाद तेज बहादुर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.