UP Police को हनीमून मनाने गई दुल्हन की तलाश, दुल्हन राज्य पुलिस की महिला कांस्टेबल व दुल्हा हिस्ट्रीशीटर बदमाश

लखनऊ: Uttar Pradesh Police आजकल एक दुल्हन की तलाश कर रही है. यह दुल्हन यूपी पुलिस महिला कॉन्स्टेबल पायल है जिसने नामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल ठसराना से शादी कर ली है. पुलिस यह पता लगा रही है कि महिला कॉन्स्टेबल नोएडा या फिर ग्रेटर नोएडा में कहां किस पुलिस स्टेशन में पोस्टेड हैं. बेल पर राहुल ठसराना गौतमबुद्धनगर का नामी हिस्ट्रीशीटर राहुल ठसराना फिलहाल बेल पर है और शादी करके महिला कांस्टेबल पत्नी के साथ हनीमून के लिए कहीं चला गया . पुलिस अब हनीमून मनाने गई अपने ही डिपार्टमेंट की महिला कॉन्स्टेबल को तलाश रही है. हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल ठसराना और यूपी पुलिस की महिला कांस्टेबल से पिछले दिनों शादी कर ली.। दोनों अभी किसी अज्ञात जगह पर रह रहे हैं और हनीमून मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर बदमाश राहुल और महिला कॉन्स्टेबल की फोटो वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया है. परेशान पुलिस अभ अपनी महिला कांस्टेबल को खोज रही है. जिले के पुलिस अफसर पिछले कई दिनों से महिला पुकांस्टेबल की तलास कर रहे हैं. पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि महिला पुलिसकर्मी परजेंट में कहां पर तैनात है. पुलिस अफसर दावा कर रहे हैं कि पायल नाम की कोई महिला पुलिसकर्मी जिले में तैनात नहीं है.महिला द्वारा पुलिस की वर्दी पहने वायरल हो रहे फोटो के सवाल पर अफसरों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है. आइजी मेरठ जोन द्वारा मामले की रिपोर्ट मांगे जाने के बाद इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट भी जांच में जुट गया है. पुलिस की भी तक की जांच में पता चला है कि वायरल हो रही शादी की फोटो इस वर्ष मार्च माह की है. महिला की पहचान के लिए पुलिस ने राहुल ठसराना के परिवार वालों से भी संपर्क की है. पता चला है कि जिस महिला से शादी हुई है उसका नाम पायल है. पुलिस इसके आधार पर जिले में तैनात महिला नाम की पुलिसकर्मी का रिकार्ड खंगाला रही है. जांच में इस नाम की कुछ महिला पुलिसकर्मी की जानकारी मिली, लेकिन उनका इस मामले से कोई वास्ता नहीं है. अब पुलिस आसपास के जिलों में तैनात पायल नाम की महिला पुलिसकर्मी का ब्योरा खंगाल रही है. दनकौर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल ठसराना ने एक महिला पुलिसकर्मी से शादी की है. राहुल वर्ष 2014 में दनकौर में हुए व्यापारी मनमोहन गोयल मर्डर केस में जेल गया था. राहुल अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर है. नोयडा एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि पायल नाम की महिला पुलिसकर्मी जिले में तैनात नहीं है. राहुल ठसराना के साथ पुलिस की वर्दी पहने जिस महिला की फोटो वायरल हो रही है उसकी जांच कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि जेल में रहने के दौरान बदमाश राहुल ठसराना जब भी पेशी के लिए आता तो उसे कोर्ट के बंदी गृह में रखा जाता. महिला पुलिसकर्मी वहीं पर ड्यूटी पर थी. इसी दौरान मुलाकातों में दोनों की आंखे लड़ी और प्यार हो गया. प्यार का यह सिलसिला काफी समय तक चला फिर दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. राहुल के बेल पर बाहर आने पर दोनों ने शादी रचा ली.