यूपी: कांग्रेस लीडर संजय निरूपम ने पीएम मोदी की तुलना औरंगजेब से की (देखें वीडीओ)

वाराणसी:मुंबई कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट व पार्टी प्रवक्ता संजय निरूपम ने पीएम मोदी की तुलना औरंगजेब से की है. संजय निरूपम ने मंगलवार की रात वाराणसी चौक में कांग्रेस कैंडिडेट अजय राय के समर्थमन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.निरुपम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के दौरान मंदिरों को तोड़ने को लेकर पीएम पर सवाल उठाये. मीडिया से बातचीत में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को औरंगजेब कहते हुए काशी में मंदिरों को तोड़ने का आरोप लगाया है. निरूपम ने कहा कि कभी औरंगजेब ने गुंडागर्दी करते हुए काशी में प्राचीन मंदिरों को तोड़ने का काम किया था और काशीवासियों ने इसका जवाब दिया था. निरूपम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राफेल विमान मामले की पूरी जांच होने पर जो एफआइआर दर्ज होगी उसमें मोदी का नाम सबसे पहले होगा. शहीद राजीव गांधी को जिस तरह अपमानित किया जा रहा है, देश माफ करने वाला नहीं है. मोदी देश को कांग्रेस मुक्त करते-करते बीजेपी मुक्त करने तक पहुंचा चुके हैं. निरूपम ने आरोप लगाया कि पांच चरण के चुनाव में हार दिखी तो अब पीएम नरेंद्र मोदी झूठ का सहारा लेने लगे हैं.