यूपी: रेप के आरोपी घोसी के बीएसपी एमपी अतुल राय ने वाराणासी कोर्ट में किया सरेंडर, 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजे गये

वाराणसी के गर्ल्स स्टूडेंट ने एक मई को अतुल के खिलाफरेप केस केस दर्ज करायी थी लोकसभा चुनाव प्रचार के समय से ही फरार चल रहे थे बसपा लीडरअतुल राय फरारी में ही एसपी-बीएसपी गठबंधन के कैंडिडेट ने घोसी से बड़े अंतर से चुनाव जीता सुप्रीम कोर्ट से भी हो चुकी है अग्रिम जमानत की अरजी खारिज वाराणसी: रेप के आरोपी यूपी के घोसी से बीएसपी एमपी अतुल राय ने शनिवार को वाराणसी कोर्ट में नाटकीय तरीके से सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने एमपी को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में धनबाद जेल में भेज दिया है. अतुल लोकसभा चुनाव के समय से ही फरा चल रहे थे. सुप्रीम कोर्ट से भी अतुल की अग्रिम बेल पिटीशन खारिज कर दी थी.पुलिस अतुल के घर कु्रकी की नोटिस चिपकायी थी. अतुल के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था. इसके बाद अतुल नेसरेंडर के लिए लोअर कोर्ट में अरजी दी थी. अतुल के खिलाफ वाराणसी और गाजीपुर समेत आसपास के अन्य जिलों में गंभीर आपराधिक आरोपों में 15 से ज्यादा केस दर्ज हैं. बीएसपी लीडर अतुल राय लोकसभा चुनाव में घोसी सीट से गठबंधन के कैंडिडेट थे. गर्ल्स स्टूडेंट ने लंका पुलिस स्टेशन में एक मई अतुल के खिलाफ बंधक बनाकर रेप करने का केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद अतुल राय अंडरग्राउंड हो गये और फरार चल रहे थे. इलेक्सन में अतुल की वोट मांगने के लिए वीडियो वायरल होते रहथा. अतुल ने बीजेपी कैंडिडेट हरिनारायण राजभर को एक लाख 22 हजार वोटों से हराकर एमपी का चुनाव जीता है. रेप केस में फरार रहने रे का्रण अतुल लोकसभा में सांसद पद की शपथ नहीं ले पाये हैं. वोटिंग व रिजल्ट के दिन भी नहीं दिखे. फरारी में ही अतुल 24 मई तक फेसबुक पर एक्टिव थे.अतुल की ओर से एक वीडियो जारी कर जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया गया था. वीडियो में अतुल राय ने कहा था कि वह जल्‍द ही जनता के बीच आयेंगे. जनता की अदालत सबसे बड़ी होती है और जनता ने मुझे निर्दोष करार दिया है.जल्द ही कानूनी कार्यवाही से मुक्‍त हो जाऊंगा. घर पर बुलाकर रेप का आरोप गर्ल्स स्टूडेंट का आरोप है कि अतुल राय ने उसे अपनी वाइफ से मिलाने के लिए आवास पर बुलाकर रेप किया. विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. अतुल राय का कहना है कि युवती उनके ऑफिस आकर चुनाव लड़ने के नाम पर चंदा लेती थी. लोकसभा इलेक्शन घोसी से कैंडिडेट बनने के बादब्लैकमेल करने का प्रयास किया. मायावती भी अतुल के बचाव करते हुए कहा था कि उनके प्रत्याशियों को बदनाम करने के लिए भाजपा साजिश कर रही है.