यूपी:अलीगढ़ में ढाई वर्ष की मासूम बच्ची की मर्डर से लोगों में गम व गुस्सा,कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग

इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा अलीगढ़: अलीगढ़ के तालानगरी के टप्पल एरिया में ढाई वर्ष की मासूम बच्ची की मर्डर की घटना से सबका दिल झकझोड़ दिया है. मासूम की क्रूरता से मर्डर की बात सुनकर लोगों का दिल दहल जाता है. आरोप है कि मासूम की रेप की गयी थी. लोगों में गम के साथ काफी गुस्सा देखा जा रहा है. राजनीति, खेल, फिल्‍म समेत समाज के हर तबके लोग बड़ी संख्‍या में ट्वीट कर मासूम के कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. मर्डर केस में पुलिस दो आरोपियों जाहिद व असलम को अरेस्ट कर जे्ल भेज दी है. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक इंस्पेक्टर व तीन सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी को सस्‍पेंड कर दिया गया है. अलीगढ़ पुलिस ने कहा है कि अभी तक की जांच में बच्‍ची के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है.इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने की तैयारी है. फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जायेगा. पुलिस पूछताछ में दोनों ने आरोपियों ने बताया कि उनका मासूम के पिता से रुपये के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था. मासूम के पिता ने 10 हजार रुपये उधार लिए थे जो वह चुका नहीं पाये थे. दोनों ने हत्या करना कुबूल करते हुए कहा कि बच्ची के पिता से बेइज्जती का बदला लेने के लिए ऐसा किया.पुलिस के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी दुष्कर्म की बात से इन्कार कर चुकी है. टप्पल में 30 मई को एक ढाई साल की बच्ची गायब हुई थी.बच्ची का क्षत-विक्षत शव दो जून को घर से 100 मीटर दूर मिला. शव को कपड़े की पोटली में लपेटकर फेंका गया, जो गल गया था. बच्ची का हाथ अलग मिला था. बच्ची के पिता ने पहले ही दिन हत्या का शक मुहल्ले के जाहिद पर जताया था. जाहिद ने मासूम के पिता से ली गयी उधार की राशि भी नहीं चुकायी और परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी. एसएसपी ने मासूम मर्डर केस में लापरवाही बरतने में टप्पल पुलिल स्टेशन के तत्कालीन इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. इनमें तीन सब इंस्पेक्टर व एक कांस्टेबल भी शामिल है. सभी के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए गये हैं. सस्पेंड किये गये पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह चाहल, सब इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह, अरविंद कुमार, शमीम अहमद व कांस्टेबल राहुल यादव शामिल हैं. बच्ची का शव मिलने के बाद कुशलपाल सिंह चाहल को पहले लाइन हाजिर किया गया था. एसएसपी ने की अफवाह न फैलाने की अपील एसएसपी आकाश कुलहरि ने सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि बच्ची पर न एसिड अटैक हुआ है और न उसकी आंखें गायब थीं. इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर की जा रही हैं, जो पूरी तरह गलत हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया है. पोस्टमार्टम में रेप की भी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, जांच के लिए स्लाइड आगरा भेजी गई है, जिसकी रिपोर्ट से स्थिति साफ हो पायेगी. शव तीन दिन पुराना था, जिसका काफी हिस्सा गल चुका था.शव में कीड़े भी पड़ गये थे. आंख के नीचे चोट के निशान थे,लेकिन दोनों आंखें ठीक थीं. मामले में पुलिस तो आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है. पीडि़त परिवार के एक आरोपी के भाई व पत्नी पर भी साजिश का शक जताया है, जिनकी तलाश की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि आरोपितों को जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट में सारे सबूत पेश की जायेगी. मामले में लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा दिख रहा है. राजनीति क्रिकेट और बॉलीवुड के जाने-माने सितारे भी लगातार ट्वीट से अपना दर्द और गुस्सा जता रहेहैं. टप्पल मर्डर केस को लेकर ट्विटर पर चार हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं.बड़ी संख्या में लोग ट्वीट कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि 'अलीगढ़ में क्रूर हत्‍या निर्दोष बच्‍चों के खिलाफ एक और अमानवीय और घिनौना अपराध है. मैं तो यह सोच भी नहीं पा रहूं कि बच्‍ची के माता-पिता को कितना कष्‍ट हो रहा होगा. हम लोग क्‍या बन गए हैं?' एक्टर अनुपम खेर ने लिखा, 'मासूम के साथ निर्दयतापूर्वक किए गये रेप से गुस्‍सा, आतंकित, लज्जित और बहुत दुखी हूं. मैं मांग करता हूं कि आतंकियों को सरेआम फांसी दे दी जानी चाहिए. इसके अलावा इस घिनौने अपराध के लिए कोई और सजा काफी नहीं है.' अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया है कि बच्ची के बारे में सुनकर गुस्सा आ गया. कोई ऐसा काम करने की सोच भी कैसे सकता है.मैं खौफ में हूं, परेशान हूं और गुस्‍से में हूं. यह उस तरह की दुनिया नहीं है जो हम अपने बच्‍चों के लिए चाहते हैं. इस घिनौने अपराध के लिए हमें तत्‍काल और कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है.' अभिनेत्री सनी लियोनी ने लिखा, 'मुझे दुख है ट्विंकल कि तुम्‍हें एक ऐसी दुनिया में जीना पड़ा जहां मानव अब मानवता नहीं समझते हैं. इसे तुम्‍हें अमरत्‍व प्रदान करें क्‍योंकि तुम एक परी हो. आई एम सॉरी.' क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया है कि टप्पल में सबसे भयानक तरीके से ढाई साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की खबर से बेहद परेशान हूं. वह न्याय की हकदार है. ट्विंकल खन्ना ने लिखा है कि बच्ची की भयानक हत्या के बारे में सुनकर दिल दहल जाता है. अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अनुरोध किया है. स्मृति ईरानी से अनुरोध है कि जघन्य अपराध के अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.रवीना टंडन ने लिखा है यह भयानक, बर्बर घटना है. कानून को तेजी से काम करना चाहिए. टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने लिखा है कि 'अमानवीय, घटिया और क्रूर... न्‍याय निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. मैं तो यह सोच भी नहीं पा रही हूं कि परिवार किस परिस्थिति से गुजर रहा होगा.' आयुष्मान खुराना ने ट्वीट किया है कि यह अमानवीय और बर्बर है. उसके परिवार के लिए मेरी प्रार्थना है. न्याय होना चाहिए. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा कि इस खबर से बेहद परेशान हूं. यह एक ऐसी दुनिया में रहने के लिए डरावना है जहां मासूम बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं. मैं अपने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं कि इस तरह के जघन्य अपराध को फिर से दोहराया न जाए. अर्जुन कपूर बच्ची की हत्या मानवता पर एक शर्म की बात है. न्याय मिलना चाहिए. SIT करेगी मासूम मर्डर केस की जांच यूपी पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक एसआइटी गठित कर दी है. एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा है कि 30 मई को घटना हुई और 31 को एफआईआर दर्ज की गयी. पुलिस ने दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया. मृतक बच्ची के शव से लिए गए नमूने फरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. एसपी रूरल की अध्यक्षता में मामले की जांच के लिए एसआईटी बनायी गयी है. इसमें फरेंसिक साइंस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और विशेषज्ञों की टीम फास्ट ट्रैक आधार पर जांच करेगी. मामले में आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट लगाया गया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. फरार आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी. हम प्राथमिकता के आधार पर मामले को देख रहे हैं. एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर ने रेप की आशंका से फिलहाल इनकार नहीं किया है. मासूम की मां ने की 'मोदी, योगी सरकार से अपील, आरोपियों को मिले मौत की सजा मासूम बच्ची का मां ने दोषी को मौत की सजा देने की मांग की है. उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार से अपील की है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने कहा है, 'हम चाहते हैं कि उसे मौत की सजा दी जाए. वरना अगर वह 7 साल बाद जेल से बाहर आया तो उसकी हिम्मत और बढ़ जाएगी.उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि सह आरोपी असलम ने अपनी ही चार साल की बेटी तक का रेप कर दिया था. उन्होंने कहा कि उस दिन के बाद उसकी पत्नी बेटी को लेकर हमेशा के लिए अपने मायके चली गयी.