नई दिल्ली: एयरफोर्स की यूनिट 51 स्कॉवड्रन यूनिफॉर्म पर एक खास तरह के पैच लगायेगी, Wg Cdr Abhinandan Varthaman की बहादुरी को अनोखे तरीके से सम्मान

नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स अपने जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान वायु सेना के खिलाफ दिखाई गयी उनकी बहादुरी को अनोखे व नये तरीके से सम्मान दे रहा है.इंडियन एयर फोर्स में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की श्रीनगर स्थित यूनिट 51 स्कॉवड्रन अब यूनिफॉर्म (वर्दी) पर एक खास तरह के पैच लगायेगी. ये पैच यूनिट के सभी मिग-21 बायसन फाइटर जेट उड़ाने वाले पायलटों द्वारा उड़ान के समय पहनी जाने वाले जी-सूट (खास तरह का यूनिफॉर्म) पर लगाया जायेगा. ये पैच उनकी यूनिट के प्रत्येक जवान की वर्दी पर विंग कमांडर वर्तमान का अभिनंदन करेगा. साथ ही अभिनंदन वर्तमान की यूनिट को एक नया नाम भी दिया गया है, फाल्कन स्लेयर्स (Falcon Slayer). नए पैच पर भी अभिनंदन की यूनिट का नया नाम फाल्कन सेल्यर्स लिखा होगा. अभिनंदन वर्तमान की यूनिट को अभी तक स्वार्ड आर्म के नाम से जाना जाता था. इस नए पैच (कपड़े के बिल्ले) पर पाकिस्तानी वायु सेना के F-16 विमान को पाकिस्तानी सीमा में ही मार गिराने को दर्शाया गया है. पाकिस्तान के अत्य़ाधुनिक F-16 फाइटर जेट को फाल्कन के नाम से भी जाना जाता है. अभिनंदन वर्तमान ने उस विमान को मार गिराया था. इसलिए उन्हें फाल्कन फाइटर जेट का स्लेयर यानि वध करने वाला नाम दिया गया है.फाल्कन स्लेयर्स का मतलब है, F-16 को मार गिराने वाला. फाल्कन स्लेयर्स के साथ ही इस नए पैच पर एमराम डोजर्स भी लिखा है. पाकिस्तान के अत्याधुनिक F-16 विमान एमराम मिसाइल से लैस थे. 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी F-16 विमानों का जब भारतीय वायु सेना के मिग-21 और सुखोई फाइटर जेट्स से सामना हुआ तो बचाव में पाकिस्तानी पायलटों को अमेरिका में बनी अत्याधुनिक एमराम मिसाइलें दागनी पड़ीं थीं. भारतीय पायलटों ने इन मिसाइलों को डोज (चकमा) दे दिया था. इसलिए नए पैच पर एमराम डोजर्स भी लिखा गया है.