राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और पेंट्री स्टॉफ ने गर्ल्स स्टूडेंट से छेड़छाड़ की, ट्वीट कर की कंपलेन, जांच शुरु,रेल महकमे में हड़कंप

नई दिल्ली से रांची आ रही थी स्टूडेंट आइसक्रीम में नशीली चीज खिलाने का आरोप नई दिल्ली: नई दिल्ली से राची आ रही राजधानी एक्सप्रेस में एक गर्ल्स स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ की गयी है. टीटीई व पेंट्री कार स्टाफ ने आइसक्रीम में नशीला पदार्त खिलाकर छेड़छाड़ किया है. गर्ल्स स्टूडेंट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी रेलमंत्री पीयूष गोयल को दी. पीड़िता ने ट्वीटर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल, पीएमओ, रेल इंडिया, सीएम झारखंड और झारखंड बीजेपी को टैग कर घटना की जानकारी दी. कंपलेन के बाद रेल महकमा में हड़कंप मच गया है. पीड़िता की कंपलेन पर जांच शुरु हो गयी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है किटीटीई रांची डिविजन के हैं.रांची डिवीजन के डीआरएम ने जांच का आदेश जारी कर दिया है. गर्ल्स स्टूडेंट का आरप है कि वह दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस के कोच-9 में सफर कर रही थी. टीटीई और पेंट्री कार वालों ने आइसक्रीम में नशीली चीज खिलाकर उसके साथ छेड़खानी की. होश में आने पर म अपने साथ छेड़छाड़ होने की बात पता चली.पीड़िता के ट्वीट के अनुसार रेलवे स्टाफ नशे में था.।पैंट्री स्टाफ और टीटीई ने सामूहिक रूप से उससे छेड़छाड़ की कोशिश की. इसके लिए उन्होंने ऐसी आइसक्रीम खिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था. आइआइआरसीटीसी ईस्ट जोन का कहना है कि इस तरह के व्यवहार को लेकर हम महिला से माफी मांगते हैं. महिला की शिकायत के मद्देनजर इस पर कार्रवाई की जा रही है. रांची रेल डिवीजन ने विभागीय जांच के आदेश दे दिये हैं.दोषी पाये जाने पर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.