झारखंड:छह डीएसपी व राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों का ट्रांसफर

रांची: झारखंड गर्वमेंट ने छह डीएसपी का ट्रांसफर किया है. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के 14 अफसरों की भी ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. डीएसपी की पोस्टिंग डीएसपी राजकुमार मेहता को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग से एसडीपीओ घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम,रणवीर सिंह एसडीपीओ घाटशिला से बालूमाथ, लातेहार,ओमप्रकाश बालूमाथ लातेहार से जैप-7 हजारीबाग, अजय य कुमार-1 हेडक्वार्टर सिमडेगा से बुंडू रांची,सहदेव साव विष्णुगढ़ हजारीबाग से हेडक्वार्टर सिमडेगा व अशोक रविदास को बुंडू रांची से विष्णुगढ़ हजारीबाग का डीएसपी बनाया गया है. राजस्व सेवा के अफसर हजारीबाग के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार को बरही का भूमि उप समाहर्ता बनाया गया है.उनके पास हजारीबाग के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. हजारीबाग सदर के सीओ रामा रविदास को बोकारो चंद्रपुरा का सीओ,चंद्रपुरा की सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर को गुमला कामडारा का सीओ,चतरा जिला के टंडवा के सीओ रंजीत लोहरा को पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम, चाईबासा सदर के सीओ प्रदीप कुमार महतो को पलामू जिला के मनातु का सीओ बनाया गया है. बोकारो जिला के कसमार के सीओ प्रदीप कुमार को रांची के बुंडू के सीओ,. बुंडू के सीओ राजीव कुमार बोकारो के कसमार का सीओ, दुमका जिला के जामा सीओ अनूप कच्छप को चतरा जिला के टंडवा का सीओ व पलामू के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार को जामा का सीओ बनाया गया है. रांची के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी को गेल (GAIL) में सक्षम प्राधिकार के पद पर पदस्थापित किया गया है. गोड्डा जिला के बोआरीजोर के सीओ देवराज गुप्ता को गिरिडीह जिला के बिरनी का सीओ, पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी के सीओ गोपी उरांव को चाईबासा सदर का सीओ बनाया गया है. गिरिडीह के जिला अवर निबंधक रामेश्वर प्रसाद सिंह बोकारो के जिला अवर निबंधक बनाये गये हैं. बोकारो के जिला अवर निबंधक को गिरीडीह जिला का अवर निबंधक बनाया गया है.