बिहार:पटना में ट्रैफिक पुलिस ने एमएलए, डीएसपी व थानेदार का चालान काटा, फाइन वसूला

पटना:बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक पुलिस ने एमएलए थानेदार, डीएसपी के परिजन समेत कई वीआइपी का ट्रैफिक रूल उल्लंघन के आरोप में चालान काट दिया. ट्रैफिक पुलिस इन वीआइपी व खास लोगों से फाइन वसूल की. एमवीआइ और ट्रैफिक पुलिस की ज्वाइंट टीम बिहार म्यूजियम के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने बिना सीट बेल्ट लगाये पेट्रोलिंग पर निकले एसकेपुरी थानेदार की गाड़ी रोकवा दी. चालान काटा तो थानेदार को एक हजार रुपये भरना पड़ा. ट्रैफिक पुलिस ने जेडीयू एमएलए के बॉडीगार्ड को बिना सीट बेल्ट देख गाड़ी रोकवा फाइन वसूल की. एक डीएसपी के प्राइवेट वाहन को रोककर एक हजार रुपये फाइन वसूल की गयी. ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा तो थानेदार बोले पेट्रोलिंग पर हूं बेली रोड पर दिन के तीन बजे वाहन चेकिंग चल रही थी. इंस्पेक्टर सह एसकेपुरी थानेदार नीरज कुमार सिंह सरकारी जिप्सी पर सवार होकर पेट्रोलिंग करते हुए बेली रोड होकर जा रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस जिप्सी को रुकने का इशारा किया, तो थानेदार को लगा कि कोई बात होगी. थानेदार ने जिप्सी किनारे रोकवायी. पुलिस कांस्टेवल थानेदार के समीप आकर बोला, साहब आप ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन कर रहे हैं. सीट बेल्ट नहीं लगाई है. थानेदार ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल से कहा कि पेट्रोलिंग पर हूं. सीट बेल्ट लगाना भूल गये हैं. ट्रैफिक पुलिस ने थानेदार को एक हजार रुपये की फाइन की रसीद थमा दी. थानेदार को फाइन भरना पड़ा.