बिहार:पटना में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान महिला से दुर्व्यवहार किया, पुलिस से हाथापाई,पथराव,लाठी चार्ज, कई अरेस्ट

पटना:बिहार की राजधानी पटना में एग्जीबिशन रोड पर गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने वैकिल चेकिंग के दौरान महिला से दुर्व्यवहार किया. उनकी गाड़ी की कागज फाड़ दी. पुलिस की ज्यादती से गुस्साये लोगों ने जमकर बवाल काटा. उग्र लोगों की पुलिस में भिड़ंत हो गयी.गुस्साये लोगों ने पुलिस गाड़ी पर पथराव कियाा. पुलिस वालों से धक्का-मुक्की व मारपीट की. भीड़ को अनकंट्रोल होने की सूचना पर अगल-बगल के पुलिस स्टेशनों की पुलिस मौके पर पहुंची व लाठी चार्ज कर दी. लाठी चार्ज से अफरातफरी मच गयी. लोग भागने लगे.  पुलिस ने हमला व हंगामा करने वाले 10 लोगों को अरेस्ट किया है. उग्र भीड़ ने मामले को शांत कराने पहुंची गांधी मैदान पुलिस स्टेशन की जीप में सवार पुलिसकर्मियों को ही बंधक बना लिया. कुछ असामाजिक तत्वों ने जीप में बैठे पलिस ड्राइवर को जबरन सीट बेल्ट पहनाने लगे.ड्राइवर के साथ मारपीट की गयी. पुलिस की कार्यशैली से नाराज कुछ लोग चोर है...चोर है के नारे लगाने लगे. पुलिस के जवानों ने धक्का-मुक्की की तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. काफी देर तक चौराहे पर पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़त की स्थिति बनी रही. कई थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा. गाड़ी के कागजात फाड़ने का आरोप बोरिंग रोड एएन विवेकानंद मार्ग स्थित श्रद्धा लोक अपार्टमेंट में रहने वाली महिला रेणु कुमारी का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस के दारोगा को जब उन्हांने इंश्योरेंस का कागज दिखाया तो उन्होंने उसे फाड़ दिया. वर्षों पहले बने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने पास रख लिया. इसके बाद दारोगा के साथ कई और जवान वहां आ गये.दौरान कुछ वाहन मालिकों ने पुलिस के बुरे व्यवहार का विरोध किया. इसपर पुलिसकर्मी उनसे उलझ गये.