धनबाद: तीनों केंद्र पर तृतीय चरण का प्रशिक्षण हुआ पूरा

धनबाद: पीके रॉय मेमोरियल महाविद्यालय, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय तथा प्लस टू जिला स्कूल में रविवार को पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का तीसरे एवं अंतिम चरण का प्रशिक्षण रविवार को पूरा हुआ.अब सभी मतदान पदाधिकारी 11 मई 2019 को सुबह 7 बजे डिस्पैच केंद्रों पर मतदान सामग्री लेने के लिए एकत्रित होगें. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि 11 मई को सभी पदाधिकारी सामग्रियों का चेक लिस्ट से मिलान कर मतदान केंद्र पर जायेगें. उनको बताया गया कि मतदान केंद्र पर कूच करने से पूर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट के निर्देश का अनुपालन करना अनिवार्य है.पीके रॉय मेमोरियल महाविद्यालय में सुरेंद्र कुमार, सीओ पुटकी, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में डीएसई डॉ माधुरी कुमारी तथा प्लस टू जिला स्कूल में डीईओ विनीत कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण केंद्रों पर मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, संजय कुमार, नीरज मिश्रा, कुमार बंदन, अनिल झा, पुष्कर चंद्र झा, अलोक कुमार तिवारी सहित अन्य प्रशिक्षकों ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. सखी बूथ की महिला मतदान कर्मियों को सोमवार छह मई को विशेष प्रशिक्षण पीके रॉय मेमोरियल महाविद्यालय में दिया जायेगा. धनबाद: डाक मतपत्र से रविवार तक 60.18 प्रतिशत मतदान हुआ संपन्न धनबाद: लोकसभा चुनाव 2019 में डाक मतपत्र से जारी मतदान प्रक्रिया में लगभग 60.18 % मतदान रविवार तक किया गया. जिले में कुल 1881 मतदाता डाक मतपत्र से मतदान करेंगे.पीके रॉय कॉलेज में रविवार को 80, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में 25 तथा प्लस टू जिला स्कूल में 6 मतदान कर्मियों ने डाक मतपत्र से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. रविवार तक कुल 1132 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पीके रॉय कॉलेज में रविवार तक 457, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में 331, प्लस टू जिला स्कूल में 150 तथा न्यू टाउन हॉल में 194 मतदान कर्मियों ने डाक मतपत्र से अपने मताधिकार का प्रयोग किया.मतदान के अवसर पर डाक मतपत्र की नोडल पदाधिकारी इंदु रानी, पीके रॉय महाविद्यालय में धनबाद के सीओ प्रशांत कुमार लायक, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में धनबाद के बीडीओ उदय रजक, प्लस टू जिला स्कूल में गोविंदपुर की सीओ वंदना भारती तथा श्रर्वेंद्र कुमार, बिपिन बिहारी, मनोज गुप्ता, सुधाकर गुप्ता, संजय कुमार झा, सुजाता भारती, रोहित कुमार, राधेश्याम तिवारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.पीके रॉय मेमोरियल महाविद्यालय में सोमवार 6 मई तथा जिला परिवहन कार्यालय में 10 मई 2019 को डाक मतपत्र से मतदान होगा.