झारखंड:गोड्डा में अडाणी के लिए पाइपिंग करने वाली कंपनी का मशीन जलाने मामले में तीन क्रिमिनल अरेस्ट

  • दो देशी कट्टा, चार गोली व तीन मोबाइल बरामद
  • बीजेपी लीडर सूर्या हांसदा उर्फ नेता जी ने रची साजिश
दुमका। गोड्डा पुलिस ने ठाकुरगंगटी पुलिस स्टेशन एरिया बहादुरचक गांव के समीप अडाणी कंपनी का पाइपिंग कार्य करने वाली कंपनी का पोकलेन, हाईड्रा मशीन जलाने के मामला का खुलासा कर लिया है। पुलिस इस क्राइम में शामिल तीन क्रिमिनल अभय तुरी व ड्राईवर संजू बास्की तथा मनोज ठाकुर थाना ललमटिया को अरेस्ट किया है। आरोपियों के निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूरी पर छिपा कर रखे गये दो देशी कट्टा, चार गोली एवं तीन मोबाइल जब्त किया गया है। इन क्रिमिनलों ने 10 जनवरी की रात आर्म्स के बल पर टाइपिंग का कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट कर डीजल एवं किरासन तेल छिड़ककर दो हाईड्रा क्रेन एवं एक पॉकलेन को जला दिया गया था। 2019 के विधानसभा चुनाव में बोरियो विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सूर्या हांसदा ने वाहनों में आगजनी की साजिश रची थी। गोड्डा एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में कांड का खुलासा होने व क्रिमिनलों को पकड़े जाने की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि सूर्या हांसदा ने उक्तघटनाक्रम की षडयंत्र रची थी। रंगदारी और काम देने का दबाब बनाने के लिए लोकल और बहारी लोगों की मदद से घटना को अंजाम दिलाया था। जलायी गयी मशीनों की कीमत एक करोड़ से अधिक है।सूर्या हांसदा ने रंगदारी और काम का ठेका लेने के लिए स्थानीय कंपनी पर दबाब बनाने के लिए षडयंत्र रचा। सूर्या ने ही क्रिमिनलों को घटना के दिन 10 जनवरी की रात डीजल एवं किरासन तेल उपलब्ध कराकर पाईप लाईन में काम कर रहे मशीनों को जलाने के लिए कहा। सूर्या हांसदा ने सभी क्रिमिनलों अपने घर के पास स्थित रेलवे लाईन तक लाकर उनका बंद करा दिया। सभी क्रिमिनल पैदल ही अड़ानी के चल रहे गंगा पंप डंपिग प्रोजेक्ट में आर्म्स लेकर पहुंचे। वहां सो रहे मजदूरों को मारपीट कर आर्म्स से जख्मी कर भगा दिया। मजदूरों के बिस्त को हाईड्रा क्रेन के नीचे रखकर उसे जला दिया गया। प्रोजेक्ट में काम में लगे दो हाईड्रा क्रेन और एक पोकलेन मशीन जल गये। एसपी ने कहा कि घटना में सूर्या हांसदा के नजदीकी रितेश्दार भी शामिल है। पुलिस उसकी जांच कर रही है। मुख्य आरोपी सूर्या भी जल्द अरेस्ट होगा। सूर्या हांसदा राजमहल प्रोजेक्ट एरिया में कई क्राइम में शामिल रहा है। उसके खिलाफ आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। वह फिलहाल इन मामलों में बेल पर है।