पंजाब: करतारपुर के कण-कण में गुरुनानक देवजी के पसीने की महक: पीएम मोदी

पीएम ने करतापुर कॉरिडोर के इंटरग्रेटेड चेकपोस्ट का शुभारंभ किया चंडीगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी ने करतापुर कॉरिडोर से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पाकिस्तान के पंजाब में नारोवाल जिले में करतारपुर तक जाने वाले कॉरिडोर को गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज (शनिवार, 9 नवंबर) को खोल दिया गया. पहले जत्थे में 500 से अधिक लोग रवाना हुए हैं. करतारपुर गलियारा भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इंटरनेशनल बोर्डर से चार किलोमीटर दूर करतारपुर में स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगा. करतापुर साहिब में गुरुनानक ने अपने जीवन का अंतिम समय गुजारा था. इसलिए सिख संप्रदाय में इस स्थान को काफी पावन माना जाता है.पाकिस्तान और भारत ने 24 अक्टूबर को डेरा बाबा नानक में अंतरराष्ट्रीय सीमा के 'जीरो प्वॉइंट' पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 12 नवंबर को 550वीं जयंती के मद्देनजर नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे के उद्घाटन का मार्ग प्रशस्त किया. इस समझौते के तहत हर दिन 5,000 भारतीय श्रद्धालु गुरुद्वारा दरबार साहिब में दर्शन कर सकेंगे जहां गुरु नानक ने अपने जीवन के अंतिम 18 साल बिताये थे. पहले जत्थे में एक्स पीएम मनमोहन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर जाने वाले पहले जत्थे में एक्स पीएम मनमोहन सिंह, अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, एक्स सीएम प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तथा नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य और पंजाब के सभी 117 विधायक और सांसद भी इस जत्थे में शामिल थे. करतारपुर गलियारे के लिए पीएम मोदी ने इमरान खान को कहा 'शुक्रिया' करतारपुर गलियारे के लिए पीएम मोदी ने शनिवार को इमरान खान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने डेरा बाबा नानक में चेक पोस्ट के उद्घाटन के दौरान कहा किभारत की भावनाओं का सम्मान करने के लिए मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी का धन्यवाद करता हूं. एक साल से देश-विदेश में गुरु नानक देव की सीख का प्रचार किया जा रहा है: PM  पीएम मोदी ने कहा कि बीते एक साल से देश और विदेश में कीर्तन, कथा, प्रभात फेरी, लंगर, जैसे आयोजनों के माध्यम से गुरु नानक देव की सीख का प्रचार किया जा रहा है. इससे पहले गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव को भी इसी तरह भव्यता के साथ पूरी दुनिया में मनाया गया था.गुरु नानक देवजी ने सीख दी है कि सच्चाई और ईमानदारी से किए गए विकास से हमेशा तरक्की और समृद्धि के रास्ते खुलते हैं. गुरुनानक देवजी ने सीख दी है कि धन तो आता जाता रहेगा पर सच्चे मूल्य हमेशा रहते हैं.कहते हैं शब्द हमेशा ऊर्जा बनकर वातावरण में विद्यमान रहते हैं. करतारपुर से मिली गुरुवाणी की ऊर्जा, सिर्फ हमारे सिख भाई-बहनों को ही नहीं बल्कि हर भारतवासी को अपना आशीर्वाद देगी.करतारपुर केवल गुरुनानक देवजी की कर्मभूमि नहीं है बल्कि करतापुर के कण-कण में गुरुनानक देवजी के पसीने की महक मिली हुई है. उसकी वायु में उनकी वाणी घुली हुई है.गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश-उत्सव से पहले, इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट, करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना, हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है. पीएम ने करतारपुर कॉरिडोर का शुभारंभ किया पीएम नरेंद्र मोदी ने करतापुर कॉरिडोर के इंटरग्रेटेड चेकपोस्ट का शुभारंभ कर पंजाब के पहले जत्थे को पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर कॉरिडोर के लिए रवाना किया. इससे सिखों की 72 साल पुरानी उम्मीद पूरी हो गई.मोदी ने झंडा दिखाने के बाद एक्स पीएम डॉ. मनमोहन सिंह से गर्मजोशी से मुलाकात की. हाथ जोड़कर प्रणाम किया. मोदी ने जत्थे में शामिल लोगों से एक-एक कर मुलाकात की. पीएम ने समारोह में कहा कि भारत का अहित करने वाली ताकतों से सतर्क रहें. आज ऐतिहासिक मौका है। गुरु नानकदेव की शिक्षा और सिख इतिहास व साहित्य को बढ़ावा देने के कई कदम उठाये गये हैं. कॉरिडोर के शुरू होने से सिक्खों की मुराद पूरी हुई है. पीएम ने जमीन पर बैठकर लंगर चखा समारोह को संबोधित करने के बाद पीएंम मोदी ने लंगर चखा. पीएम के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल सहित अन्य नेताओं ने भी लंगर चखा. लंगर के बाद पीएम डेरा बाबा नानक में रैली स्थल से कॉरिडोर (पैसेंजर टर्मिनल) के उद्घाटन किया.पीएम ने कहा कि देश के लिए बलिदान होने वाले वालों के लिए भी केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं. गुरु नानक जी कहा करते थे संसार में सेवा का मार्ग अपनाने से ही जीवन सफल होता है.संकल्प लें कि भारत का अहित करने वाली ताकतों से सतर्क रहेंगे.गुरु नानक जी की प्रेरणा आज भी प्रासंगिक है. एक बार फिर गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर कॉरिडोर की बहुत बहुत बधाई. श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने इस पवित्र कार्य का अवसर मिला, इसके लिए मैं धन्य महसूस करता हूं. आप सभी को धन्यवाद. पीएम ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की स्मृति व उनका संदेश अमर रहे। श्री गुरु नानक देव जी और खालसा पंथ की रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन, कनाडा में चेयर की स्थापना की गई है. गुरु नानक देव जी के संदेशों से नई पीढ़ी का साक्षात्कार हो, इसके लिए कई कार्य व प्रयास चल रहे हैं. कुछ कार्य पूरे हो चुके हैं या फिर पूरे होने वाले हैं. गुरु नानक देव जी से जुड़े स्थानों के लिए एक विशेष ट्रेन भी चलाई जा रही है. सिखों के पांचों तख्तों के लिए ट्रेन व विमान सेवा पर विशेष जोर दिया गया है. केंद्र ने सरकार एक और अहम फैसला लिया है जिसका लाभ दुनिया भर में बसे सिख परिवारों को हुआ है. इससे भारत आकर उन्हें अरदास करने में आसानी होगी.मोदी कहा कि आर्टिकल 370 हटने से जम्मू-कश्मीर में भी सिख परिवारों को वे अधिकार मिल पायेंग जो वहां के लोगों को मिलते थे. भारत की एकता को लेकर गुरु नानक देव जी से लेकर गुरु गोबिंद सिंह जी तक ने जीवन समर्पित किया है.करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन आसान हो जायेंगे. पीएम मोदी को सिखों की ओर से कौमी सेवा अवार्ड भेंट किया गया पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसे ऐतिहासिक अवसर करार देते हुए कहा कि गुरु श्री नानकदेव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर सिखों को अनमोल तोहफा मिला है. उन्होंने कहा, मेरी इच्छा थी कि करतारपुर जाऊं. हम मोदी जी का शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने सिखों के लिए बड़ा काम किया है. हम पाकिस्तान के साथ बैर नहीं प्यार चाहते हैं. इतिहास ने कुछ ऐसा किया कि आज भारत और पाकिेस्तान में खटास है. पाकिस्तान भी प्यार से अपना विकास करे.उन्होंने पाक को चेतावनी दी कि न कश्मीर में कोई उनकी चलेगी न ही पंजाब में. पंजाबियों ने चूडियां नहीं पहनी है.पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने ने पीएम और सीएम से कहा कि इस ऐतिहासिक स्थान में आने वाली सभी रोड बनवाई जाए, ताकि इसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया जा सके. डेरा बाबा नानक में अरदास में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेरा बाबा नानक में मुख्य पंडाल में अरदास में शामिल हुए. पीएम के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल व सांसद सनी देयोल सहित कई नेता आदि भी मौजूद रहेइससे पहले वह सुल्तानपुर लोधी पहुंचे और वहां उन्होंने गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेका।गुरद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेकने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां से डेरा बाबा नानक के लिए रवाना हो गये.