इंडिया पाकिस्तान की दो लड़कियों की love story इंटरनेट पर मचा रही धमाल, एक हिन्दू दूसरी मुसलमान, एक-दूजे को दे बैठीं दिल

भारत-पाकिस्तान की इन दोनों लड़कियों का प्यार इंटरनेट पर छाया न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क टाउन में रह रही एक इंडियन और पाकिस्तानी लड़की कई बंधनों को तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दोनों धर्म व जात से ऊपर उठकर अपने रिश्ते की नई मिसाल कायम कर रही हैं.इंडियन लड़की अंजली चक्र हिंदू तो पाकिस्तानी लड़की संदस मलिक मुस्लिम है. दोनों की लव स्टोरी और तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. A New York Love Story pic.twitter.com/nve9ToKg9y — Sarowar (@Sarowarrrr) July 28, 2019 संदस एक आर्टिस्ट है जो पाकिस्तान के मुस्लिम परिवार से आती हैं. दोनों ने हाल फिलहाल में एक फोटोशूट करवाया है. इन दोनों की कई फोटो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. लोगों ने दोनों की हिम्मत को काफी सराहा है. धर्म, देश अलग होने के बावजूद और सेम सैक्स कपल होने की स्वीकृति को लोगों ने काफी सकारात्मक माना है. लोगों को इनकी फोटो देखकर लगा कि दोनों शादीशुदा हैं लेकिन अंजली ने ट्वीट कर बताया कि वे दोनों पिछले एक साल से एक दूसरे को डेट कर रही हैं और एक दूसरे के प्यार में हैं. दोनों ने अपनी फोटोज इंटरनेट पर शेयर की तो ये तुंरत वायरल भी हो गईं. सरोवर नाम के एक फोटोग्राफर ने अंजली व संदस की फोटो क्लिक की हैं. दोनों की चार-चार फोटो के दो सेट हैं जो वायरल हो रही हैं. एक फोट में संदस और अंजली एक पारदर्शी छाते के नीचे खड़ी हैं और हसंते हुए एक दूसरे को देख रही हैं. बारिश के दौरान क्लिक की गई इन दोनों की ये फोटो बहुत खूबसूरत है. सरोवर ने ट्विटर पर इन फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है 'ए न्यूयार्क लव स्टोरी'. दोनों ने अपपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की है. संदस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा मैं एक अलग तरीके का प्यार देखती हुई बड़ी हुई. कुछ अपने परिवार में कुछ बॉलीवुड फिल्मों में जब मैं थोड़ी बड़ी हुई तो मुझे अपने बारे में पता चला. मैंने अपनी तरह के लोगों का प्यार नहीं देखा था. मुझे खुशी है कि मुझे ये मौका मिला. अपने प्यार के साथ रहने का, सालगिरह मुबारक बेबीजान. अंजली ने ट्वीट करते हुए लिखा की उस लड़की को सालगिरह मुबारक जिसने मुझे प्यार करना सिखाया और मुझे प्यार किया. सोशल मीडिया पर लोग इस लेस्बियन कपल की हिम्मत की सराहना करते हुए लोगों का खूब सपोर्ट मिल रहा है.