बिहार: हिंदू-मुस्लिम दोनों के लिए हो दो बच्चों का कानून, जो इस नियम को नहीं माने उसका वोटिंग राइट खत्म होनी चाहिए,सामाजिक समरसता में बाधक ओवैसी: गिरिराज

पटना: बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर केंद्रीय पशुपालन गिरिरज सिंह ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विवादित बयान देकर फिर चर्चा में आ गये हैं. गिरिराज ने कहा है कि देश में हिंदू-मुस्लिम दोनों के लिए दो बच्चों का नियम होना चाहिए. जो इस नियम को नहीं माने उसका वोटिंग का अधिकार खत्म कर देना चाहिए. सेंट्रल मिनिस्टर ने कहा है कि ओवैसी जैसे लोग सामाजिक समरसता में बाधक हैं.गिरिराज सिंह ने इसके पहले ट्वीट कर यह भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण में अड़चन का एक कारण धार्मिक व्यवधान भी है. हिंदुस्तान 1947 की तर्ज़ पर सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून बने गिरिराज सिंह ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर कहा कि जनसंख्या भारत के लिए बड़ी चेतावनी है और इससे संसाधन और सामाजिक समरसता को खतरा पैदा हो गया है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून की जरूरत है. इसके लिए सड़क से संसद तक प्रयास जरूरी हैं. वोट के ठेकेदारों ने जनसंख्या को धर्म से जोड़ दिया है. जनसंख्या नियंत्रण को इस्लामिक देश स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन भारत में इसे धर्म से जोड़ा जाता है. ओवैसी जैसे लोग सामाजिक समरस्ता में बाधक गिरिराज सिंह ने कहा कि जहां-जहां हिंदूओं की जनसंख्या गिरती है, वहां-वहां सामाजिक समरसता टूटती है. देश में कुछ लोग अपने लाभ के लिए समाज में विषमता फैलाते हैं. ओवैसी जैसे लोग सामाजिक समरस्ता में सबसे बड़े बाधक हैं.गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि जनसंख्या विस्फोट अर्थव्यवस्था, सामाजिक समरसता और संसाधन का संतुलन बिगाड़ रहा है. जनसंख्या नियंत्रण में अड़चन का एक कारण धार्मिक व्यवधान भी है. देश 1947 की तरह सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा है. सभी राजनीतिक दलों को जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए आगे आना होगा. आजम खान का तंज- दो बच्चों से अधिक हों तो फांसी दे दो केंद्रीय मंत्री गिरिरज सिंह के विवादित बयान पर सियासत गरमा गयी है. गिरिराज बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी एमपी आजम खान तंज कसते हुए कहा कि दो से अधिक बच्चे होने पर वोटिंग का अधिकार क्या खत्म करना, फांसी दे देनी चाहिए. इसके बाद अगला बच्चा होगा ही नहीं. बिहार में गरमायी सियासत जनसंख्या नियंत्रण को लेकर गिरिराज सिंह के बयान पर बिहार में सियासत गरमा गयी है NDA में बीजेपी के सहयोगी JDU गिरिराज के बयान का समर्थन किया है. वहीं विपक्षी महागठबंधन ने आलोचना की है.बीजेपी एमएलए सचिंद्र कुमार तथा जेडीयू एमएलए ललन पासवान व ज्योति कुमार ने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण पर कानून देशहित में है. जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए. RJD एमएलए भोला यादव ने गिरिराज सिंह के बयान को उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को केंद्र में मंत्री नहीं होना चाहिए. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि गिरिराज सिंह अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं. यह मानवाधिकार हनन की बात है. हम किसी के बच्चों के कैसे नियंत्रित कर सकते हैं?