बिहार में लगातार बारिश से कई जिलों में कोहराम, स्कूलों में छुट्टी, राजधानी पटना जलमग्न, रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी, कई ट्रेनें कैंसिल

पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश आफत बन गयी है. बिहार में गंगा समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं उत्तर बिहार में बाढ़ आ गयी है. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.कई इलाके जलमग्न हैं. रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. भारी बारिश व बाढ़ को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. ल्रट जारी है.शुक्रवार की रात से शुरू हुई झमाझम बारिश शनिवार को भी जारी है. राजधानी पटना में सड़कों पर काफी पानी जमा हो गया है. लोगों के साथ-साथ मंत्रियों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया है. सड़कों पर आवागमन ठप्प हो गया है. नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भी बाढ़ का पानी बढ़ गया है. पटना में मुख्य सड़कों पर नावें भी चल रही है. पटना जलमग्न, हॉस्पीटलों की हालत बेहाल बारिश का पानी राजधानी पटना के सैकड़ों घरों में घुस गया है. पटना के पटना का न्यूर सचिवालय, आकाशवाणी केंद्र,पटना जंक्शन, नालंदा मेडिकल कॉलेज,खेतान मार्केट,हथुआ मार्केट व दूरदर्शन केंद्र में पानी भर गया है. राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, संजय नगर, अशोक नगर, रामकृष्णानगर, संदलपुर, श्रीकृष्णापुरी आदि इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं. जिला प्रशासन की ओर से नावें चलाई जा रही हैं. राहत को चूड़ा-गुड़ बांटा जा रहा है.पटना डीएम कुमार रवि ने भारी बारिश को देखते हुए 29 सितंबर तक स्कूल-कोचिंग बंद करने का निर्देश दिया है. पटना के ट्रांसपोर्ट नगर कॉलोनी के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. पॉश कॉलोनी बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, कंकड़बाग कॉलोनी की स्थिति भी नारकीय बन गई है. लगातार बारिश के कारण पटना में हेल्थ सर्विस पूरी तरह से ठप पड़ गई है.पीएमसीएच में घुटनों तक पानी भर गया है.मेडिसिन वार्ड समेत हॉस्पीटल का पूरा परिसर जलमग्न है.एनएमसीएच में भी पानी भर गया है.जलजमाव के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. वार्ड में मरीजों के बेड भी आधे पानी में डूब गए हैं.पानी के कारण डॉक्टर भी हॉस्पीटल में नहीं पहुंच पा रहे हैं. समस्तीपुर-दरभंगा लाइन पर ट्रेन परिचालन बंद समस्तीपुर-दरभंगा रेल मार्ग के किशनपुर-रामभद्रपुर स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या -12 के पाए के पास मिट्टी धसने से ट्रेनों का परिचालन शनिवार को फिर से बाधित हो गया है. समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है.अधिकतर ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर परिचालित की जा रही है. पटना में रेलवे ट्रैक डूबा पटना जंक्शन का रेलवे ट्रैक बारिश की पानी मे डूबने के कारण का परिचालन बाधितरहा. पटना स स्टेशन के दस में से दो ही प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई हैं. पटना जंक्शन पर कई पंप्स लगाकर रेल ट्रैक का पानी निकाला गया.रेल ट्रैक पर पानी जमा होने का सीधा असर भगलपुर की ट्रेनों पर पड़ा है.पटना कोई भी ट्रेन भगलपुर की रिसीव नहीं कर रहा है.विक्रमशिला दानापुर में खड़ी रही. गरीब रथ भी खड़ी रही.भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी जमालपुर में खड़ी रही.ब्रह्मपुत्र मेल भागलपुर,अपर इंडिया सुल्तानगंज में रुकी रही. आरा-सासाराम, पटना-बक्सर रेल खंड पर पानी आरा-सासाराम एवं पटना-बक्सर रेल खंड पर जगह जगह भारी मात्रा में जल जमाव हो गया है. इन रेल खंडो पर ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह बाधित हो गया है. भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर जलजमाव होने के कारण रेलवे आरा-सासाराम रेल खंड पर लगभग सभी ट्रेनों का परिचालन 30 सितंबर तक रद्द रखने की घोषणा पहले ही कर चुका है. पटना रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की सुबह में रेलवे ट्रैक पर जल जमाव होने की खबर मिलने के बाद इस मुख्य रेल मार्ग पर भी ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह बाधित हो गया है.सभी ट्रेनों को नियंत्रित गति के तहत पटना भेजा जा रहा है. आरा से पटना तक का सफर करने से करने में 3 घंटे का समय लग जा रहा है. रेलवे ने जारी किया बुलेटिन भारी बारिश से जमीन धसने के कारण धनबाद डिवीजन के दिलवा- नाथगंज पर अप लाइन पर 2.45 से 4.30 बजे तक एवं डाउन लाइन पर प्रातः2.45 बजे से 06:30 बजे तक परिचालन प्रभावित रहा. प्रभावित ट्रेनें अप लाइन पर (3) 13010,18624,12311, डाउन लाइन पर(8) 12310,13308,13330,12322, 22840, 12314,22812, 12876 समस्तीपुर डिवीजन एवं दरभंगा रेल खंड पर किशनपुर एवं राम भद्रपुर के मध्य पुल नंबर 12 के पास जमीन धंसने के कारण तटबंध बह जाने के कारण ट्रेन परिचालन को रोक दिया गया है. प्रभावित ट्रेनें 15284 दरभंगा में 5:59 से 13185 मुक्तापुर में 5:50 से 19166 दरभंगा में 5:55 से 15283 रुसेराघाट में 6:26 से 15212 समस्तीपुर में 5:32 से खड़ी थी. पटना,मुजफ्फरपुर,मोतिहारी,बेतिया,भागलपुर समेत कई जिलों में स्कूल बंद कर दिये गये हैं. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में उतर गई है.छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड में सोंधी नदी के दबाव से बांध टूटने गयी है.इससे हजारों एकड़ में लगी फसल जलमग्न हो गई है. पटना समेत कई जिलों में बारिश के साथ आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए हैं. जान-माल की क्षति का आकलन किया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की है. पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने राजधानी पटना को झील बना दिया है. 158 मिमी बारिश सिर्फ पटना में हो चुकी है. घर, दुकान, रेमंड का शोरूम अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे सब जलमग्न हैं. डाकबंगला चौराहे पर भी घुटने तक पानी भरा हुआ है. हमेशा गुलजार रहने वाले इस मार्केट में भारी बारिश के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है. बारिश से रेल, बस और हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. पटना के आसपास के जिलों भोजपुर, वैशाली, सिवान, गोपालगंज, छपरा, जहानाबाद, बक्सर, बिहारशरीफ, शेखपुरा का भी तेज बारिश से हाल बेहाल है. गंगा का जलस्तर बढ़ा, सीएम नीतीश ने दिए निर्देश गंगा-गंडक जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. पटना में प्रमुख सचिव आपदा प्रबंधन, पटना नगर निगम कमिश्नर और डीएम ने बैठक में तैयारियों पर चर्चा की. आपदा प्रबंधन विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा. कंट्रोल रूम नंबर- 0612-2294204, 0612-2294205, 0612-2219810 है. एमपी राजीव प्रताप रूडी, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, मिनिस्टर नंद किशोर यादव, कृष्णनंदन वर्मा के पटना स्थित आवास में भी पानी घुस गया है.