कोयला राजधानी धनबाद में शहर से लेकर कोलियरी व गांव तक दिखा वोटरों में उत्साह, युवाओं महिलाओं में दिखा गजब जोश

[caption id="attachment_32830" align="alignnone" width="300"] देवीशरण सिन्हा व ज्ञान रंजन सिन्हा.[/caption]

धनबाद:धनबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में रविवार के दौरान शहर से लेकर कोलियरी व गांव तक वोटरों में गजब का उत्साह दिखा. खास हो आम सबने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. खास व आम के साथ बुजुर्गों में भी गजब का उत्साह दिखा.

[caption id="attachment_32826" align="alignnone" width="300"] बीजेपी लीडर धर्मजीत सिंह व अन्य.[/caption]

कोयला राजधानी धनबाद में वोटिंग के दौरान युवा व महिलाओं में गजब का उत्साह दिखा. छात्र संगठनों ने भी वोटिंग में गजब की रूचि दिखायी. पार्टी के छात्र संगठनों के साथ गैर राजनीतिक छात्र संगठनों ने भी वोटिंग में विशेष उत्साह दिखाया.

[caption id="attachment_32838" align="alignnone" width="300"] दिनकर ट्रस्ट के जेपीएन सिंह.[/caption]

जिला प्रशासन की ओर भी सुरक्षा व सुविधा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. सभी बूथों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. दिव्यांग व महिला मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा के इंतजाम किये गये थे. कई बूथों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गये थे.

[caption id="attachment_32827" align="alignnone" width="300"] वोटिंग निशान दिखाते मनी महतो.[/caption]

 

[caption id="attachment_32828" align="alignnone" width="253"] स्टूडेंट लीडर ऋृषिकांत यादव.[/caption]

सुरक्षा व्यवस्था के का्रण धनबाद संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ और कहीं कोई विवाद भी नहीं हुआ. चुनाव को लेकर कंट्रोल पूरी तरह एक्टिव था. कंट्रोल रुम ले हर एक-एक पल की रिपोर्ट ली जा रही थी. कहीं से कोई समस्या की शिकायत आती तो समाधान की दिशा में संबंधित जगहों पर सूचना दी जाती थी.

बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य सह टाइगर फोर्स के अध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने सुनील चौधरी के साथ सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बिराजपुर,आसनबनी,खरनी,बाबूडीह, दामकारा समेत दर्जनों बूथ पर कार्यकर्ताओं से बीजेपी के पक्ष मे मतदान करने के लिये धन्यवाद दिया. जेडीयू जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह बाबूडीह समेत अन्य इलाकों में बीजेपी के पक्ष में वोटिंग के लिए काफी सक्रिय रहे.

[caption id="attachment_32831" align="alignnone" width="225"] सरनजीत सिंह सलूुजा व पत्नी.[/caption]

निर्दलीय कैंडिडेट सिर्द्थ गौतम की पत्नी मिनी गौतम धनबाद शहर समेत अन्य इलाकों में बूथों का दौरा कर अपने समर्थकों की हौसला आफजाई की. बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में बीजेपी के साथ-साथ आजसू, जेडीयू नेताओं की टीम सभी इलाकों में खासे सक्रिय थी. कांग्रेस कैंडिडेट के पक्ष में मासस, जेमएमएम, आरजेडी व जेविएम के लीडर सभी बूथों पर सक्रिय रहे.

[caption id="attachment_32832" align="alignnone" width="300"] गौरव व अभिरव.[/caption]

धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने झरिया में, महासचिव देवी शरण सिन्हा ने टुंडी, धनबाद प्रखंड के पूर्व प्रमुख मनोज महतो उर्फ मनी महतो ने मुनीडीह में, ऊं दिनकर सेवा ट्रस्ट के सचिव जय प्रकाश नारायण सिंह ने धनबाद में, छात्र नेता ऋषिकांत यादव ने जगजवीन नगर में, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने जय प्रकाश नगर में, झारखंड युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिजीत राज ने नया बाजार में,

[caption id="attachment_32833" align="alignnone" width="300"] यूथ कांग्रेस के अभिजीत राज.[/caption]

युवक कांग्रेस से प्रदेश सचिव कुमार गौरव व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कुमार अभिरव ने हाउसिंग कॉलोनी में,  कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा में पुराना बाजार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह योगी ने शास्त्री नगर में, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार संभव सिंह ने पुटकी में, उपाध्यक्ष डेविड सिंह ने चासनाला में वोटिंग की.

[caption id="attachment_32834" align="alignnone" width="300"] वोटिंग के बाद रमण मिश्रा.[/caption]

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बरवाअड्डा में, कांग्रेल लीडर राशिद रजा अंसारी, अनवर शमीम, परवेज अख्तर ने वासेपुर में, शमशेर आलम ने शालीमार में वोटिंग की. बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने भूली में, संजय झा ने कोयला नगर कुसुम बिहार में, मानस प्रसुन्न ने मटकुरिया में, जेविएम के रमेश राही ने हीरापुर में, आरजेडी के आबो देवी व अवधेश यादव ने जामाडोबा में वोटिंग की.

[caption id="attachment_32835" align="alignnone" width="169"] कांग्रेस के रवींद्र वर्मा.[/caption]

बीजेपी युवा मोरचा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पिंटू कुमार झा ने भौंरा में, सलूजा टेलीकॉम के सरनजीत सिंह सलूजा ने बैंक मोड़ में वोट डाले.

[caption id="attachment_32836" align="alignnone" width="300"] बीजेयुमो लीडर पिंटू झा.[/caption]

थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष उमेश हेलीवाल ने पहले वोट देकर बूथ से फस्ट वोटर का सर्टिफिकेट लिया.

[caption id="attachment_32837" align="alignnone" width="300"] फस्ट वोटर उमेश हेलीवाल.[/caption]

कतरास में व्यवसायी विजय तुलस्यान, विजय कुमार झा, डा शिवानी झा, सिजुआ में रणविजय सिंह, दिगविजय सिंह व विश्वविजय सिंह ने वोटिंग की.

[caption id="attachment_32839" align="alignnone" width="223"] निताई महतो. मासस.[/caption]

मासस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष निताई महतो ने सुदामडीह में वोटिंग की.