बिहार:तेज प्रताप ने पिता लालू के रंग में खेली होली,मां राबड़ी के पास पहुंचकर लिया आशिर्वाद

पटना। लालू लाल तेज प्रताप यादव यादव मंगलवार को होली मौके पर अपने अलग अंदाज में दिखे। तेज प्रताप यादव पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर पिता लालू प्रसाद की तरह होली खेली।इसके बाद तेज प्रताप मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेने के आवास पर भी गये। तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर समर्थकों व दोस्तों के साथ लालू स्टादइल में जमकर 'कुर्ताफाड़ होली' खेली। उन्हों ने लालू की तरह होली गीत भी गाये। मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि वे होली में पिता लालू की कुर्ताफाड़ होली की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि होली में वे भाई तेजस्वीो को मिस कर रहे हैं,वे अभी दिल्लीं में हैं। बिना हेलमेट लगाये बुलेट चलाकर गये मां से मिलने तेज प्रताप यादव अपने आवास पर होली खेलने के बाद बुलेट बाइक से मां राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर उनका आशीर्वाद लेने गये। वह बिना हेलमेट के ही बुलेट चला रहे थे। होली खेलकर तेज प्रताप यादव मां का आशीर्वाद लेने जायेंग, यह तो पता था, लेकिन वे बाइक से जायेंगे, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। होली में तेज प्रताप को पटना की सड़क पर बिना हेलमेट बुलेट बाइक पर देखकर लोग चौंक गये। भावुक हो गईं राबड़ी, निकल पड़े आंसू लालू प्रसाद यादव के जेल में रहने के कारण राबड़ी आवास पर तीन साल से होली का आयोजन नहीं हो रहा है। इस होली में भी वहां पहले वाली रौनक नहीं दिख रही। तेज प्रताप पिता लालू यादव की स्टा इल में होली खेलकर मां का आशीर्वाद लेने गये तो राबड़ी देवी भावुक हो गईं। उनके आंसू निकल पड़े। कुछ देर बाद उन्होंने खुद को संभाला। लालू प्रसाद की 'कुर्ता फाड़' होली लालू यादव की होली को बिहार की सत्ता के गलियारों में खूब याद रखा जा रहा है। आरजेडी सुप्रीमो की कुर्ता फाड़ होली 1997 और 2000 के बीच भी खूब शानदार रही। हालत ये थी कि विपक्षी दलों के नेता भी इस होली समारोह में हिस्सा लेने के लिए आते थे। वर्ष 2017 में होली का रंग लालू परिवार के लिए फीका दिखा और उसके बाद 2018 और 2019 में इस परिवार ने होली समारोह का आयोजन नहीं करने का फैसला किया। परिवार ने 2018 में लालू यादव की सजा का हवाला दिया, जबकि 2019 में पुलवामा में हुए सीआरपीएफ काफिले पर हमले के चलते ऐसे समारोह से दूर रहने रहने का फैसला किया।