वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट कैप्टन व पंत होंगे विकेटकीपर

नई दिल्ली: बीसीसीआइ ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली को फिर से टीम की कमान दी गयी है. बीसीसीआइ मुंबई ऑफिस में हुई मीटिंग के बाद कैरेबियाई दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. वर्ल्ड कप 2019 के बाद टीम इंडिया का ये पहला दौरा है. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू होगी. टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले यूएसए के फ्लोरिडा में खेले जायेंगे. टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद समेत अन्य सलेक्टरों ने BCCI के क्रिकेट सेंटर में एक मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद ही टीम का एलान हुआ.शिखर धवन की टीम में वापसी हो गयी है. एमएस धोनी के अलावा दौरे में वनडे और टी20 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी आराम मिला है. ये सभी खिलाड़ी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे. टेस्ट टीम में शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है. बुमराह को टेस्ट टीम में जगह दी गई है.चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी को टेस्ट टीम में जगह मिलीहै. टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की भी वापसी हुई है.टेस्ट के लिए रिद्धिमान साहा और रिषभ पंत को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है. T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत(विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत(विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी. टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे(उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत(विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव. मैच शेड्यूल टीम इंडिया के वेस्ट इंडीज दौरे की शुरुआत तीन अगस्त से होगी. टीम इस दौरे पर तीन टी20 इंटरनैशनल, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. पहला और दूसरा टी20 मैच क्रमश: 3 और 4 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड (लॉन्डरहिल, फ्लोरिडा) पर खेला जायेगा. तीसरा मैच 6 अगस्त को प्रोविएंस स्टेडियम (गयाना) में होगा. वनडे सीरीज की बात करें तो पहला मैच 8 अगस्त को प्रोविएंस स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा और तीसरा वनडे 11 और 14 अगस्त को क्वींस पार्क ओवल (पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद) मैदान पर खेला जायेगा.पहला टेस्ट 22 से 26 अगस्त के बीच यहां विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा. दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से सबीना पार्क जमैका में शुरू होगा.