रांची: CM रघुवर दास से टाटा स्टील के CMD ने की मुलाकात, झारखंड के डेवलपमेंट में ओवरऑल पार्टीशिपेशन का वादा किया

रांची: टाटा स्टील कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड से स्ट्रीट लाइट लगाने तथा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का कार्य करेगी. सीएम रघुवर दास से शनिवार को हुई मुलाकात के दौरान टाटा स्टील के सीएमडी टीवी नरेंद्रन ने इस पर अपनी सहमति जतायी है. सीएमडी ने कहा कि टाटा स्टील राज्य के समेकित विकास और उसकी प्राथमिकताओं को केंद्र में रखकर अपनी सक्रिय भागीदारी निभायेगा सीेएम ने राज्य के विकास में टाटा स्टील को सीएसआर फंड के तहत ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों को बेहतर बनाने की अपेक्षा रखी है.सीएम ने मुलाकात के दौरान सीएमडी नरेंद्रन का ध्यान उक्त दोनों सेक्टरों की ओर आकृष्ट कराया था. सीएम ने सीएमडी से आयुष्मान भारत के तहत टाटा स्टील को अपने नोआमुंडी, झरिया और घाटो स्थित अस्पतालों को लिस्टेड करने की अपील की. सीएम ने कहा कि ऐसा होने से राच्य की गरीब जनता को बेहतर चिकित्सा की सुविधा मिल सकेगी. मौके पर सीएम के प्रधान सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्णवाल के अलावा गर्वमेंट व टाटा स्टील के कई अफसर मौजूद थे.