झारखंड:गुरू नानक देव के सत्य वचन से प्रेरणा लें :सीएम

जमशेदपुर: सीएम रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड के लोग गुरुनानक देव जी के सत्य वचन से प्रेरणा लें. उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार गुरुनानक देव जी के पद चिन्हों पर चलते हुए झारखंड के गरीबों के हित के लिए दिन-रात लगी है. सीएम सोमवार को जमशेदपुर स्थित गुरुद्वारा में अरदास के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि हम सभी को मिलकर गरीबों और दुखियों की मदद करनी चाहिए. सिखों की एक ऐसी संस्था है, जो पूरे देश में न सिर्फ सिखों की ही सेवा करती है बल्कि समाज के सभी वर्गों के लोगों की मदद के लिए हर वक्त आगे रहती है.इशई तर्ज पर पर सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हमारे डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. अपनी खुशियों में पहले उन्हें रखें, जिनके चेहरे उदास हैं : सीएम भालूबासा शीतला मंदिर में की 501 कन्याओं की पूजा जमशेदपुर: सीएम रघुवर दास शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर सोमवार भालूबासा शीतला मंदिर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 501 कन्याओं की पूजा की. उन्होंने अपने हाथों से उन्हें खाना भी खिलाया.मौके पर सीएम के साथ परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. सीएम ने कहा कि मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है.मां के आशीर्वाद से भक्त के लिए सृष्टि में कुछ भी अगम्य नहीं रह जाता है. अपने भक्तों को महिमा, गरिमा, प्राप्ति आदि अनेक शक्ति मां सिद्धिदात्री जगत कल्याण के लिए प्रदान करती हैं.उन्होंने कहा कि हम सब भी अपनी निजता को कायम रखते हुए भी लोककल्याण को सबसे ऊपर रखें. अपनी खुशियों में उन्हें पहले रखें, जिनके चेहरे उदास हैं. हर घर-हर परिवार में खुशियां ही खुशियां हो, यही मां जगदंबे से प्रार्थना है.