नई दिल्ली: JNU में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति से छेड़छाड़, बीजेपी के लिए अपशब्द लिखे

नई दिल्ली:JNU में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति से छेड़छाड़, बीजेपी के लिए अपशब्द लिखे नई दिल्ली:जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई है. मूर्ति के आसपास बीजेपी के लिए अपशब्द लिखे गये. अभी प्रतिमा का अनावरण नहीं किया गया है.जानकारी मिलते ही मूर्ति के आसपास लिखे अपसभ्द को मिटा कर उस स्थान को साफ कर दिया गया है. किसने ऐसी हरकत ही की है इसका पता नहीं चल पा रहा है. एनएसयूआई ने दावा किया है कि जेएनयू के स्टूडेंट्स ऐसा काम नहीं कर सकते. एनएसयूआई के सनी धीमान ने कहा है कि हम इस घटना की निंदा करते हैं. जेएनयू कैम्पस में विवेकानंद की प्रतिमा से तोड़-फोड़ नहीं की गई है, कुछ लोगों ने इसके प्लैटफॉर्म पर लिख दिया है. अब हमने इसे साफ कर दिया है. उल्लेखनीय है कि जेएनयू में फीस वृद्धि के खिलाफ लगातार प्रदर्शन चल रहा है. स्टूडेंट विभिन्न चार्ज में वृद्धि व नियमों में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. फीस में वृद्धि आंशिक रूप से बुधवार को ही वापस ले ली गई. जेएनयू प्रशासन ने कहा कि छात्रावास नियमावली से ड्रेस कोड और आने-जाने के समय से जुड़े उपबंध भी हटा दिये गये हैं. बावजूद स्टूडेंट प्रदर्शन कर रहे हैं. वीसी ऑफिस की दीवारे रंगा जेएनयू के स्टूडेंट कुछ अलग अंदाज में यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.स्टूडेंटों द्वारा बुधवार को प्रशासनिक ब्लॉक की दीवारों को रंग दिया गया.वीसी एम जगदीश कुमार के ऑफिस को भी रंग दिया गया गया है. प्रशासनिक ब्लॉक के तीनों फ्लोर की लगभग सभी दीवारों पर तरह-तरह के नारे लिखे हुए दिखे.