नई दिल्ली:सुपरस्टार अमिताभ बच्चन दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुने गये

  • बच्चन के करियर के 50वें वर्ष
  • फाल्के अवॉर्ड के भी 50 साल पूरे
नई दिल्ली:सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को 2018 के दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है.सेंट्रल मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी.जावेडकर ने कहा कि लेजंड अमिताभ बच्चन जिन्होंने दो पीढ़ियों का मनोरंजन और उन्हें प्रेरित किया, को सर्वसम्मति से पुरस्कार के लिए चुना गया है. पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय खुश है. उन्हें मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई. संयोग है कि अमिताभ के करियर के भी 50 साल पूरे हुए हैं. दादा साहेब फाल्के अवार्ड के भी 50 साल पूरे हुए हैं. अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' को प्रदर्शित हुए 50 साल 2019 में ही पूरे हुए हैं. यूपी के इलाहबाद में 11 अक्टूबर 1942 को जन्मे अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ 1969 में रिलीज हुई थी. ख्वाजा अहमद अब्बास द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित यह फिल्म गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने वाले सात हिन्दुस्तानियों की कहानी पर आधारित थी. इसमें उत्पल दत्त, मधु, एके हंगल और अमिताभ बच्चन मुख्य रोल में थे. सेंट्रल गर्वमेंट की ओर से दिया जाने वाला वार्षिक पुरस्कार दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भारत सरकार की ओर से फिल्मी जगत से जुड़ी हस्तियों को भारतीय सिनेमा में उनके आजीवन योगदान के लिए दिया जाने वाला वार्षिक पुरस्कार है दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दी 1969 से .इसकी शुरुआत हुई थी.पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था. वर्तमान में इस पुरस्कार में 10 लाख रुपए और स्वर्ण कमल दिया जाता है.महाराष्ट्र में 30 अप्रैल 1870 को जन्मे दादा साहब का असली नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के था. उन्होंने अपने 19 साल के करियर में 95 फिल्में बनाईं. इसमें से 26 शॉर्ट फिल्में थीं. इनमें मोहिनी भस्मासुर, सत्यवान सावित्री, श्रीकृष्ण जन्म और लंका दहन सबसे ज्यादा मशहूर फिल्में हैं. अमिताभ अभी केबीसी में आ रहे हैं नजर, रिलीज होने वाली है कई मूवी अमिताभ इन सोनी टीवी पर प्रासरित होने वाले फेमस शो दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं.अमिताभ डायरेक्टर नागराज मंजुले की 'झुंड' में दिखाई देंगे. यह मूवी दो अक्टूबर को रिलीज हो रही है. चिरंजीवी स्टारर 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में उनका कैमियो देखने को मिलेगा.अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो' समेत उनकी कुछ और फिल्में भी लाइन में है.