धनबाद: JMM के फाउंडर मेंबर रहे अजीत सेनगुप्ता ने सुसाइड की, दीवार पर लिखा सुसाइडल नोट,भाई व उसके नौकर बताया मौत का जिम्मेवार

धनबाद:JMM(झारखंड मुक्ति मोर्चा) के फाउंडर मेंर रहे अजीत सेनगुप्ता (66 वर्षीय)ने शनिवार की देर रात अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है.अजीत ने घर के कमरे के दीवार पर सुसाइड नोट लिखी है.सुसाइड नोट में मौत के लिए अपने भाई गौतम सेनगुप्ता और उसके नौकर पुथू मंडल जिम्मेदार बताया है.घटना की सूचना पाकर धनबाद पुलिस स्टेशन के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार राय पुलिस बल के साथ रविवार को मौके पर पहुंच छानबीन की. घर के दीवार पर लिखे नोट से पता चलता है कि अजीत पहले से ही सुसाइड की तैयारी कर रहे थे.अजीत द्वारा कमरे के दीवार पर ही लिखे गये सुसाइड नोट से इस बात की गवाही दे रही है. पुलिस गौतम व उसके नौकर से पूछताछ कर रही है.अजीत की बॉडी का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है.परिजनों का आरोप है कि अजीत की मर्डर की गयी है. बताया जाता है कि अजीत सेनगुप्ता व उनके बाई गौतम सेनगुप्ता के बीच संपत्ति विवाद चल रहा है.अजीत अपने की हिस्से की जमीन बेचने वाले थे. घर का दो कमरा जेएमएम को ऑफिस के लिए देना चाह रहे थे.आजीत सेनगुप्ता ने अपने घर के जिस कमरे में सुसाइडड की है उसकी दीवार को सुसाइड नोट लिखने के लिए इस्तेमाल किया.वह काफी दिनों से दीवार पर अपना दुख-दर्द लिखते रहे.दीवार पर साफ लिखा है-मेरी आत्महत्या के लिए मेरा भाई गौतम सेनगुप्ता और उसका नौकर पुथू मंडल जिम्मेदार है. अजीत ने लिखा है-अपने घर के दो कमरे झामुमो को पार्टी कार्यालय के दे रहा हूं.मेरे घर के पीछे की चार कट्ठा जमीन दान कर दिया जाय.