Dhanbad News: प्राइवेट स्कूल वैन की स्ट्राइक, आजीविक सारस मेला 21 से 29 सितंबर तक,पीआरसीए पीड़ित को मिली चार लाख की सहायता,डीसी का जनता दरबार, एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस ने राजीव जयंती मनाया, ढुल्लू की सीएमडी से वार्ता

प्राइवेट स्कूल वैन संचालकों की स्ट्राइक, कॉमर्शियल रजिस्ट्रेशन का विरोध, अभिभावक व बच्चे रहे परेशान [caption id="attachment_37355" align="alignnone" width="300"] बच्चों को बाइक सेे स्कूल ले जाते अभिभावक.[/caption] धनबाद:स्कूली बच्चों को ढ़ोनेवाली वैन को कॉमर्शियल रजिस्ट्रेशन कराने के आदेश का विरोध शुरु हो गया है. स्कूल वैन एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को धनबाद जिले के स्कूलों में चलने वाले प्राइवेट वैन, ऑटो और बस स्ट्राइक पर चले गये. वैन व बसों की स्ट्राइक के का्रण हजारों स्कूली छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. डिनोवली समेत कई स्कूलों में भी इंटरनल एग्जाम भी चल रहे हैं.वैन व बस नहीं आने के का्रण अभिभावकों ने खुद बच्चों जैसे-तैसे स्कूल पहुंचाया व लाया.अभिभावक अपनी कार बाइक या किराये के रिक्शा से बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे.काफी संख्या में अभिभावक पैदल ही बच्चों को स्कूल ले जाते व लाते दिखे.धनबाद जिला स्कूल वैन एसोसिएशन के आह्वान पर वैन संचालकों ने मंगलवार को स्ट्राइक किया. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने भी स्पष्ट कर दिया है कि स्कूली बच्चों को ढो़नेवाली वैन समेत अन्य वाहनों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का करना होगा. वैन हो या कोई अन्य वाहन कॉमर्शियल रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. किसी भी सूरत में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा. ऑटो चालक रूल्स पालन करेंगे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंटने द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर जारी आदेश के बाद ऑटो चालकों ने भी स्ट्राइक का मन बनाया था.डीटीओ से वार्ता के ऑटो ड्राइवरों ने स्ट्राइक पर जाने से इनकार कर दिया. डीटीओ ने ड्राइवरों से कहा कि ऑटो स्कूली बच्चों के अलावा पैसेंजर्स को भी लाने ले जाने का काम करते है. इसलिए उन्हें कुछ रियायत दी जायेगी. ऑटो में तीन चीज जैसे जाली, अग्निशमन उपकरण तथा फस्ट एड अनिवार्य है. जहां तक ऑटो के रंग की बात है तो इस मामले में उन्हें रियायत दी जायेगी. डीटीओ ने कहा कि प्राइवेट वैन स्कूल में चलाकर ने वाले कॉमर्शियल यूज इस्तेमाल किया जा रहा है.यह रूल्स के खिलाफ है.वैन को हर हाल में कॉमर्शियल रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वैन संचालकों पर कॉमर्शियल रजिस्ट्रेशन एक से डेढ़ परसेंट अधिक आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा. अभिभावक का कहना है कि हड़ताल के बहाने किराया बढ़ाने का जुगाड़ ढूंढ़ा जा रहा है. बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. वैन चालकों की मनमानी से कई अभिभावक परेशान हैं. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का निर्देश स्कूल वैन व अन्य वाहनों का कॉमर्शियल रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. स्कूलों में चलने वाले वैन का रंग पीला होना चाहिए. वाहनों की खिड़कियों में जाली लगायें व फस्र्ट एड बॉक्स दुरुस्त रखें. वाहन में अग्निशमन यंत्र का होना आवश्यक है. कम से कम पांच वर्ष अनुभव प्राप्त कर चुके चालक ही स्कूली वैन चलायें. सीटों की क्षमता के मुताबिक ही वाहनों में बच्चों को बैठाया जाये. धनबाद में 21 से 29 सितंबर तक होगा आजीविक सारस मेला 2019 का आयोजन धनबाद:जिला प्रशासन तथा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आजीविका सारस मेला 2019 का आयोजन 21 सितंबर से 29 सितंबर 2019 तक रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया जायेगा. संबंध में आज डीसी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीसी ने कहा कि आजीविका सारस मेला 2019 में 200 स्टॉल लगाए जायेंगे। जिसमें 100 स्टॉल स्वयं सहायता समूह (एस.एच.जी.) की महिलाओं को दिये जायेंगे. इसमें 50 स्टॉल झारखंड से बाहर के तथा 50 स्टॉल स्थानीय एस.एच.जी. को दिये जायेंगे.एस.एच.जी. को दिये जाने वाले सभी स्टॉल निशुल्क होंगे.जिले से 100 लोगों को स्टॉल दिये जायेंगे. ये स्टॉल ऑनलाइन बुकिंग के द्वारा दिए जायेंगे.आजीविका सारस मेला 2019 में विभिन्न स्टॉल के अलावा फूड कोर्ट, बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क तथा ओपन स्पेस भी रहेगा.प्रत्येक दिन विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. प्रत्येक संध्या विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बैठक में डीसी अमित कुमार, डीडीसी शशि रंजन, म्यूनिशिपल कमिशनर चंद्र मोहन कश्यप, डीआरडीए डायरेक्टर संजय भगत, जिला योजना पदाधिकारी चंद्र भूषण तिवारी, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रियरंजन कुमार, आजीविका सरस मेला डॉक्यूमेंटेशन एंड कंसलटेंट मीनाक्षी प्रकाश, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक भजबन साबुत, जिला प्रबंधक कुमुद शंकर व अन्य लोग उपस्थित थे.
डीसी की पहल पर पी.आर.सी.ए. से पीड़ित देबोस्मिता को मिली चार  लाख की सहायता
धनबाद: डीसी अमित कुमार की पहल पर झरिया के पोद्दार पाड़ा निवासी रिता दत्ता एवं निर्मल दत्ता की 5 वर्षीय पुत्री देबोस्मिता के ईलाज के लिए 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है.
रिता दत्ता एवं निर्मल दत्ता ने झारखंड अस्मिता जागृति मंच के अध्यक्ष रंजीत परमार के साथ डीसी से मुलाकात कर उनकी 5 वर्षीय पुत्री की बीमारी के संबंध में बताया.
उन्होंने डीसी को बताया कि उनकी 5 वर्षीय पुत्री देबोस्मिता शुद्ध लाल कोशिका अप्लासिया (पी.आर.सी.ए.) से पीड़ित है. उसका ईलाज क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर में चल रहा है. देबोस्मिता को शुद्ध लाल कोशिका अप्लासिया से बचाने के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है. डीसी ने माता पिता की व्यथा को सुनकर सिविल सर्जन को फोन लगा कर देबोस्मिता के ईलाज के लिए असाध्य रोग के अंतर्गत 4 लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने एवं निर्मल दत्ता का मोबाइल नंबर देकर उनके साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया.इस अवसर पर झारखंड अस्मिता जागृति मंच की ओर से रिता दत्ता एवं निर्मल दत्ता को 43,050 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर के नाम से डीसी द्वारा दिया गया.
इस अवसर पर झारखंड अस्मिता जागृति मंच के अध्यक्ष रंजीत परमार, उपाध्यक्ष मो. मोइन रजा, नितुल रावल, संजय रवानी, संजय पंडित व अन्य लोग उपस्थित थे.रंजीत परमार ने बताया कि देबोस्मिता के इलाज के लिए 35 लाख रुपए का खर्च है.डीसी की पहल पर 4 लाख रुपए मिलने से परिवार को काफी राहत महसूस होगी. डीसीीकी पहल के लिए रिता दत्ता एवं निर्मल दस्ता ने भी  कोटी कोटी धन्यवाद दिया.उल्लेखनीय है कि शुद्ध लाल कोशिका अप्लासिया (पी.आर.सी.ए.) या एरिथ्रोब्लास्टोपेनिया एक प्रकार का एनीमिया है जो लाल रक्त कोशिकाओं के अग्रदूतों को प्रभावित करता है लेकिन सफेद रक्त कोशिकाओं को नहीं. शुद्ध लाल कोशिका अप्लासिया से ग्रसीत मरीज में बोन मैरो लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन बंद कर देता है.
जनता दरबार में कई लोगों ने की डीसी से मुलाकात धनबाद:जनता दरबार में कई लोगों ने डीसी से मिलकर सड़क, बिजली, आवास, पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन इत्यादि से संबंधित अपनी फरियाद सुनाई.जनता दरबार में टुंडी के राजेश पांडे व दीपक पांडे ने डीसी को बताया कि धधकीटांड गांव में एक चेक डेम जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. डीसी ने तुरंत उक्त चेक डेम का जिर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया. जनता दरबार में गोसाईडीह के रियाज अहमद ने आवास, बाघमारा के कैलाश गोराइ ने स्वास्थ्य, तेतुलमारी के तपेश्वर बेलदर ने पारिवारिक समस्या,लेहरीडुमर के गुरवेन्द्र प्रसाद सिंह ने पेंशन, केंदुआ के महेश पंडित व प्रवीण पंडित ने जाति प्रमाण पत्र, राजगंज के रणधीर कुमार ने पेंशन, झरिया के मनोज कुमार शर्मा ने जोड़ापोखर पैक्स से रकम वापस नहीं मिलने की शिकायत की. डीसी से मिलने वालों में बीआइटी सिंदरी के विनोद प्रसाद, अनूप मैलियेबल्स के संजीव कुमार परमार व अन्य लोग शामिल थे. एनएसयूआई ने राजीव गांधी की जयंती पर फलदार वृक्ष लगाये धनबाद:धनबाद जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष कुमार अभिरव के नेतृत्व में दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के 75 वी जयंती पर फलदार वृक्ष लगाया गया. एनएसयूआई की ओर से जिला कांग्रेस ऑफिस में फलदार वृक्ष लगाकर राजीव गांधी जी की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, वरीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह जोगी, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव शिवम सिंह, एनएसयूआई मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक गोपाल कृष्ण चौधरी, कार्यालय प्रभारी पप्पू तिवारी ,रविंद्र चौहान ,शुभम शर्मा, भास्कर कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. युवक कांग्रेस ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप धनबाद: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के अवसर पर धनबाद जिला युवा कांग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. सदर अस्पताल धनबाद में आोयिजत रक्तदान शिविर की अध्यक्षता धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार संभव सिंह ने की. एहसान अहमद खान,मुकेश राणा,कुमार संभव सिंह, सोनू कुमार रवानी, हजूर कुमार रवानी, मोहम्मद गुलाम मुतका,शब्बीर अली, सोनू कुमार साहू, लकी कुमार, मोहम्मद शरीफ अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी, विकास कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह, सनी सिंह, अशोक मोदक, लक्ष्मीकांत चक्रवर्ती, साजिद अंसारी, प्रिंस राज, विकास मिश्रा, सूरज कुमार, अजय महतो ,अर्जुन हसदा, राजा शर्मा, रंजीत कुमार,दीपक महतो आदि ने रक्तदान किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, धनबाद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय सिंह,एआईसीसी सदस्य मदन महतो, धनबाद जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, शमशेर आलम, लक्ष्मण प्रसाद, पवन मिश्रा, इरफान खान चौधरी, मनोज यादव, अशोक वर्णवाल, सरफुद्दीन अंसारी, तबरेज खान, टिंकू अंसारी, रवि सिंह, रविशंकर सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, दिवाकर शर्मा आदि उपस्थित थे. ढुल्लू ने कोल मजदूरों की समस्याओं पर बीसीसीएल सीएमडी से वार्ता की धनबाद: बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने युनाइटेड कोल वर्कर्स युनियन (एटक) डेलीगेशन के साथ सोमवार को बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद कोयला मजदूरो के विभिन्न मुद्दो पर वार्ता की. मुख्य रूप से सामान्य मजदूरो का लंबित लिपिकीय परीक्षा में अनावश्यक विलंब होने के कारण प्रबंधन पर भड़के और कहा कि अविलंम्ब परीक्षा ली जाए. बीसीसीएल आवास काफी जर्जर स्थिति में है इसे तुरंत मरम्मत कराया जाए.बीसीसीएल में किराये पर चलने वाली किराये की गाड़ी व निजी वाहन चालको के मुद्दो पर प्रबंधन से वार्ता हुई. सीएमडी ने कहा कि कहा कि इस दिशा में उचित कार्यवाही कि जायेगी. विगत कुछ महीनो से कोयला नगर में आवास आवंटन नहीं किया जा रहा है जिससे मजदूरो में काफी रोष है, और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आवास आवंटन यथाशीघ्र कि जाये.वार्ता में मजदूरो के कई लंबित मामलो को उठाया गया. सीएमडी ने अश्वस्त किया कि मजदूरों की सभी लंबित मामलो पर यथाशीघ्र उचित कार्यवाही कि जायेगी.वार्ता में मुख्य रूप से यूकोवयू कोयला भवन शाखा अध्यक्ष कृष्णा चौहान,सचिव नन्दु् यादव, षाध्यक्ष रंजन सिन्हा,उपाध्यक्ष धनेष मिश्रा,शिवराज सोलंकी,मंजीत सोनी,अमरदीप कुमार, अमोद प्रसाद , सहायक सचिव अनिल सिन्हा, बिपीन कुमार, मुकुल घोष ,दिनेश गौंड, रोहित,सूरज, संतोष एवं अन्य मौजूद थे.