बिहार:जहानाबाद में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, दो गुटों में हिंसक झड़प, इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू

जहानाबाद:मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी के बाद दो सांप्रदायों के बीच विवाद में हिंसक झ़ड़प हो गयी. घटना में पुलिस के चार जवानों के साथ-साथ लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गये. घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हिंसक झड़प के बाद पूरे जिले में टेंशन है. टेंशन के मद्देनजर पूरे जिले को सील कर दिया गया और मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी गयी. एसडीओ के आदेश पर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई. जिले में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया. मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कैंप कर रहे हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार रैफ और एसटीएफ की टुकड़ी के साथ जहानाबाद पहुंचे. नवादा से बीएमपी, अरवल और गया से भी अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. शांति स्थापित करने के लिए अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया. अरवल मोड़ के समीप मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जा रहे लोगों पर बिहार स्टूडियो के पास एक रोड़ेबाजी की गयी. रोड़ेबाजी के बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प शुरू हो गयी. भगदड़ मच गयी. मां दुर्गा की प्रतिमा पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त किए जाने का आरोप लगाते हुए विसर्जन में शामिल लोंगों रोड जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि पहले उपद्रवी तत्वों को गिरफ्तार किया जाए, इसके बाद विसर्जन किया जायेगा. झड़प के दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव किया गया.