देवघर AIIMS में पढ़ाई शुरू, फस्ट बैच में 48 स्टूडेंट ने लिया एडमिशन

देवघर:Deoghar AIIMS के भवन का निर्माण अभी जारी है लेकिन सोमवार को एजुकेशनल सेशन का शुभारंभ हो गया.फस्ट बैच में 48 स्टूडेंटों ने एडमिशन लिया है.इनमें 15 लड़कियां हैं.अभी यहां पटना एम्स के टीचर ही क्लस लेंगे.देवघर एम्स के लिए एक माह में टीचरों की एप्वाइंटमेंट हो जायेगी.पहले बैच के लिए क्लास व हॉस्टल की व्यवस्था पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में की गई है. एम्स पटना के डायरेक्टर डॉ.पीके सिंह ने एजुकेशन सेशन का शुभारंभ करते हए कहा कि आज का दिन विशेष है.आरंभ हमेशा याद किया जाता है.इसलिए पहले बैच के छात्र भी खास हैं.एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट सौभाग्यशाली हैं.मेडिकल शिक्षा में हर समय सीखने का मौका रहता है.हर दिन कई प्रकार की नई तकनीक व नए ज्ञान से रूबरू होने का मौका मिलता है.कोशिश रहे कि हर समय ज्ञान लेते रहें.उन्होंने जिला प्रशासन से मिले सहयोग की भी सराहना किया.देवीपुर में बिल्डिंग निर्माण के बाद बैच को शिफ्ट कर दिया जायेगा उन्होंने कहा कि फस्ट सेशन में 50 का एडमिशन लेना था.48 ने ही एडमिशन लिया है जिनमें 15 लड़कियां व 33 लड़के हैं.यहां शिक्षा के क्षेत्र में और विकास होगा.देवीपुर में भवन निर्माण के बाद इस बैच को स्थायी भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा.पहले वर्ष बेसिक जानकारी दी जाती है, इसलिए बहुत परेशानी नहीं है.अगले वर्ष से क्लिनिकल क्लास शुरू होगी.कोशिश है कि तब तक बैच को स्थायी भवन में शिफ्ट कर दिया जाए.देवघर एम्स में सर्जरी,एनेसथेसिया,पेडियाट्रिक, कार्डियोलॉजी,न्यूरोलॉजी व न्यूरोसर्जरी की पढ़ाई होगी.