धनबाद:एसएसपी ने 19 लोगों का आर्म्स लाइसेंस कैंसिल करने की अनुशंसा की

  • सत्यापन में लाइसेंस धारकों का पता नहीं चला
धनबाद:एसएसपी किशोर कौशल ने विधानसभा चुनाव को लेकर आर्म्स लाइसेंस धारकों का सत्यापन के बाद पता न चलने की स्थिति में आर्म्स लाइसेंस कैंसिल करने की अनुशंसा की है. एसएसपी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमित कुमार से अनुशंसा की है. एसएसपी ने बताया कि ये आर्म्स लाइसेंस धारक निर्धारित अवधि के दौरान न तो अपना पता सत्यापन करने तथा न ही अपने आर्म्स का सत्यापन कराने के लिए उपस्थित हुए.उन्होंने बताया कि इन 19 आर्म्स लाइसेंस धारकों का नाम व एड्रेस सत्यापन के बाद पता नहीं चला है. ऐसी स्थिति में जोगता, निरसा, बरवाअड्डा, सिंदरी, तोपचांची तथा लोयाबाद पुलिस स्टेशन एरिया के 19 लोगों का लाइसेंस कैंसिल करने की अनुशंसा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी से की गई है. एसएसपी ने जोगता पुलिस स्टेशन एरिया के भगवान सिंह, पिता चंद्रशेखर सिंह, मोदीडीह सिजुआ, अब्दुल मोइन खान, पिता अब्दुल अजीम खान, जोरापोखर, रंजीत कुमार सिंहा, पिता स्वर्गीय लाला मुनेश्वर प्रसाद, सिनियर एकमिनिस ट्रेनिंग ऑफिसर, सेराज खाँ, पिता शमीमुल्ला खां, निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के योगेंद्र बिहारी शर्मा, बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के तत्कालीन थाना प्रभारी ( रिटयर्ड डीएसी) एजरा बोदरा व तत्कालीन थाना प्रभारी रमेश प्रसाद, सिंदरी (गौशाला) के भूषण कुमार जिंदल, पिता बाबुराम जिंदल तथा मंजीत सिंह, पिता स्व. नरेंद्र सिंह एवं तोपचांची के अशोक कुमार का आर्म्स लाइसेंस निरस्त करने अनुशंसा की है. एसएसपी ने लोयाबाद पुलिस स्टेशन एरिया के नौ लोगों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की है.इसमें विमल किशोर प्रसाद सिंह, पिता स्व. आर किशोर प्रसाद सिंह, लोयाबाद कोक प्लांट, सत्यनारायण उपाध्याय, पिता श्यामानंद उपाध्याय, कनकनी कोलियरी, विजय प्रसाद, पिता लखन प्रसाद, लोयाबाद 9 नंबर, प्रबल प्रताप सिंह, पिता स्व. जमादार सिंह, डी.के. झा, पिता रविकांत झा, नवल किशोर प्रसाद सिंह, पिता स्व. महावीर प्रसाद चौधरी, परमानंद लाल प्रसाद, पिता बचाई प्रसाद, सेंद्रा कोलियरी, बांसजोड़ा, दीनानाथ तिवारी, पिता रिखदेव तिवारी, लोयाबाद कोलियरी, बांसजोड़ा एवं मदन मोहन सिंह, पिता राधा कृष्ण सिंह, बांसजोड़ा शामिल है.